Koffee With Karan: करण जौहर को भी चुकानी पड़ी हार्दिक और केएल की गलतियों का कीमत, हॉटस्टार ने उठाया ये कदम!

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 11, 2019 12:00 IST2019-01-11T11:45:52+5:302019-01-11T12:00:10+5:30

रविवार को पहली बार क्रिकेटर केएल राहुल और हार्दिक पांड्या शो में पहुंचे। दोनों ने इस दौरान कई अहम खुलासे किए। जिसके बाद से वह विवादों में फंस गए हैं।

Koffee With Karan: Karan Johar had to pay the hardy and the price of KL's mistakes | Koffee With Karan: करण जौहर को भी चुकानी पड़ी हार्दिक और केएल की गलतियों का कीमत, हॉटस्टार ने उठाया ये कदम!

Koffee With Karan: करण जौहर को भी चुकानी पड़ी हार्दिक और केएल की गलतियों का कीमत, हॉटस्टार ने उठाया ये कदम!

कॉफी विद करण सीजन 6 में एक के बाद एक गेस्ट अपने निजी जीवन के पत्ते खोल चुके हैं।जिसने भी गेस्ट इस चैट शो में अब तक आए हैं उन सभी ने करण से सवालों का बेवाक तरीके से जवाब देते हुए अहम खुलासे किए हैं। ऐसे में बीते रविवार को पहली बार क्रिकेटर केएल राहुल और हार्दिक पांड्या शो में पहुंचे। दोनों ने इस दौरान कई अहम खुलासे किए। जिसके बाद से वह विवादों में फंस गए हैं। 

अब कुछ ऐसा हुआ है जिसकी कीमत शो के होस्ट करण जौहर को चुकानी पड़ी है।  एपिसोड के विवादों में फंसने के बाद अब इसको हॉटस्टार ने हटा दिया है। इस पूरे एपिसोड के हटा दिया गया है। इसको किसके कहने पर हटाया गया है इसके बारे में अभी तक पता नहीं लग पाया है, लेकिन इतना साफ है कि विवादों में आए इस एपिसोड को फिलहाल मेकर्स ने हटा लिया है। अब अगर आप इस शो के लिए क्लिक करते हैं तो 404 शो हो रहा है।

जानें पूरा मामला
 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हार्दिक पंड्या और केएल राहुल को बुधवार को एक टीवी शो में उनके द्वारा महिलाओं पर की गई टिप्पणियों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जिसे लेकर भारी विरोध हो रहा था, जिसके बाद बोर्ड ने तुरंत ये कदम उठाया है। इस विवाद के बाद बोर्ड अपने खिलाड़ियों के ऐसे टीवी शो में जाने पर पाबंदी भी लगा सकता है।

'कॉफी विद करण' टीवी शो में दिए अपने सेक्सिट टिप्पणी के लिए हार्दिक पंड्या ने यह कहते हुए माफी मांगी थी कि वह शो के नेचर से 'भावनाओं में बह गए थे।' वहीं केएल राहुल ने अब तक इस विवाद पर कोई टिप्पणी नहीं की है।  

बीसीसीआई की संचालन संस्था कमिटी ऑफ ऐडमिनिस्ट्रेटर्स (सीओए) प्रमुख विनोद राय ने कहा है, 'हमने हार्दिक पंड्या और केएल राहुल को उनकी टिप्पणियों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्हें अपना जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है।'
25 वर्षीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और केएल राहुल हाल ही में फिल्मकार करण जौहर के  सेलिब्रिटी चैट शो 'कॉफी विद करण' के एक ऐपिसोड में नजर आए थे।

हालांकि इस शो के प्रसारण के बाद अपनी टिप्पणियों पर हुए विवाद के बाद हार्दिक पंड्या ने ट्विटर पर बयान जारी करते हुए माफी मांग ली थी। पंड्या ने लिखा है, 'ईमानदारी से कहूं, मैं शो के नेचर से थोड़ा बहक गया था। किसी भी तरीके से मेरा उद्देश्य किसी की भावना का अपमान करना या आहत करना नहीं था।'इस शो के दौरान पंड्या ने कई महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाने को लेकर डींगे हांकी थी कि उन्होंने कहा था कि इसे लेकर उनके पैरेंट्स भी काफी खुले विचार के हैं।  शो में ये पूछे जाने पर कि उन्होंने क्लब में महिलाओं के नाम क्यों नहीं लिए, पंड्या ने कहा, 'मैं ये देखना और निहारना पसंद करता हूं कि वे (महिलाएं) कैसे चलती हैं। मैं थोड़ा ब्लैक साइड से हूं इसलिए मेरे लिए ये देखना जरूरी होता है कि वे कैसे चलती हैं।'

पंड्या की शो में की गई टिप्पणियों की आलोचना के बाद से इस पर कार्रवाई के आसार तभी लगने लगे थे जब बीसीसीआई के टॉप अधिकारियों ने इसको लेकर नाराजगी जताई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई को पंड्या की ये टिप्पणी 'मूर्खतापूर्ण' और 'शर्मिंदगी भरी' लगी।  पीटीआई रिपोर्ट के मुताबिक इस विवाद के बाद बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों के ऐसे गैर-क्रिकेट शो में जाने पर रोक लगा सकती है।

पंड्या इस समय टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया में है, जिसने हाल ही में 71 सालों में इस देश में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत हासिल की है। सितंबर में यूएई में एशिया कप के दौरान लगी चोट के बाद से हार्दिक पंड्या बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान टीम इंडिया से जुड़े थे और अब वह 12 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाली वनडे सीरीज के दौरान फिर से मैदान में नजर आएंगे।

Web Title: Koffee With Karan: Karan Johar had to pay the hardy and the price of KL's mistakes

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे