बिन शादी दो बेटियों की मां है ये मिस यूनिवर्स, जानिए सुष्मिता सेन के शादी ना करने का राज

By वैशाली कुमारी | Updated: November 20, 2021 21:10 IST2021-11-20T21:09:01+5:302021-11-20T21:10:57+5:30

1995 में हैदराबाद में जन्मी सुष्मिता ने पहले मिस इंडिया और फिर मिस यूनिवर्स का खिताब जीता। एक शानदार अभिनेत्री होने के अलावा, सुष्मिता को उनके परफेक्ट लुक, आकर्षक चेहरे और दूसरों के साथ अच्छे व्यवहार के लिए भी जाना जाता है।

know the secret of Sushmita Sen not marrying | बिन शादी दो बेटियों की मां है ये मिस यूनिवर्स, जानिए सुष्मिता सेन के शादी ना करने का राज

सुष्मिता सेन

Highlightsमिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने हाल में 19 नवंबर को अपना 46वां जन्मदिन मनायासुष्मिता का कहना है कि एक खुशहाल जीवन असल मायनों में सबसे जरूरी है

मिस यूनिवर्ससुष्मिता सेन ने हाल में 19 नवंबर को अपना 46वां जन्मदिन मनाया। 1995 में हैदराबाद में जन्मी सुष्मिता ने पहले मिस इंडिया और फिर मिस यूनिवर्स का खिताब जीता। एक शानदार अभिनेत्री होने के अलावा, सुष्मिता को उनके परफेक्ट लुक, आकर्षक चेहरे और दूसरों के साथ अच्छे व्यवहार के लिए भी जाना जाता है। सुष्मिता ने अपनी दोनों बेटियों को भरपूर प्यार दिया और बड़ी ही जिम्मेदारी से उनकी परवरिश कर रही हैं।

वह अपनी बेटियों की सिंगल मदर हैं, नहीं समझें? दरअसल सुष्मिता ने 2000 और 2010 में अपनी दोनों बेटियों को गोद लिया था। सुष्मिता ने शादी नहीं की और शादी में उनका विश्वाश ना होना इसका कारण बताया। कई बार उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं, जिसमें वह अपनी बच्चियों के साथ मस्ती करते नजर आती हैं। सुष्मिता का इंस्टाग्राम उनकी प्यारी बेटियों के फोटोज से भरा हुआ है, जिसमें से बेटियों के संग डांस और मस्ती के वीडीयोज अकसर वायरल होते रहते हैं।

सुष्मिता का कहना है कि एक खुशहाल जीवन असल मायनों में सबसे जरूरी है और मुझे ये खुशी अपने परिवार से मिलती है। लिहाजा मैंने अपने करियर से ज्यादा अपने परिवार पर ध्यान दिया और इस बात की मुझे बहुत खुशी है।18 साल की उम्र में फेमिना मिस इंडिया 1994 का ताज पहना, सुष्मिता सेन ने कॉमेडी फिल्म बीवी नंबर 1 में अपने प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता था। और उन्हें सिर्फ तुम और फिलहाल में उनकी भूमिकाओं के लिए नामांकित भी किया गया था।

Web Title: know the secret of Sushmita Sen not marrying

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे