बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सच्चाई का पता लगाने की जिम्मेदारी अब सीबीआई के हाथों में है। सीबीआई काफी गंभीरता से इस मामले की देख-रेख कर रही है। एक्टर का परिवार जल्द से जल्द न्याय पाने की उम्मीद में सोशल मीडिया पर लगातार अपनी बात रख रहा है। सुशांत के पिता ने इस मामले को लेकर एक बार फिर खुलकर अपनी बात रखी है।
सुशांत के पिता ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में एक बार फिर रिया चक्रवर्ती पर उनके बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सुशांत के पिता ने कहा, 'रिया चक्रवर्ती मेरे बेटे सुशांत को लंबे समय से जहर पिलाया करती थी, वो इसकी हत्यारी है। जांच एजेंसियों को चाहिए कि वो रिया को और उसके सहयोगियों को तुरंत गिरफ्तार करें और उसे सजा दिलाएं।'
सुशांत की बहन भी लगा रही न्याय की गुहार
वहीं सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति भी लगातार भाई को न्याय दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर इंसाफ की गुहार लगाती रहती हैं। सुशांत की बहन श्वेता सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, 'भारत सरकार को एक मुख्य आरोपी को इंटरव्यू देने और पब्लिसिटी स्टंट पाने की अनुमति नहीं देनी चाहिए।' हाल ही में सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति के रिसेप्शन के दौरान के कुछ वीडियो शेयर किए थे।
CBI तेजी के साथ कर रही मामले की जांच
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई तेजी के साथ जांच-पड़ताल कर रही है। ऐसी खबरें आ रही थी कि सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती और उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए समन जारी कर दिया गया है। लेकिन रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने इस खबर को गलत बताया था।