फिल्म एमएस धोनी से लोगों के बीच साक्षी किरदार से फेमस हुई एक्ट्रेस कियारा अडवानी को उनकी अपकमिंग मूवी सॉग फर्स्ट क्लास के लिए काफी सराहना मिल रही है। कम समय में इस मुकाम पर पहुंचने वाली कियारा ने 2014 से फिल्म सदानंद से डेब्यू किया था। वहीं कियारा के सिद्धार्थ मल्होत्रा से लव अफेयर के चर्चे भी इन दिनों काफी सुर्खियां बटोंर रहे हैं। दोनों ही एक्टर्स को कई बार सिक्रेट जगहों पर डेट करते हुए भी स्पॉट किया गया है। वहीं इस खबर पर अब कियारा ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है।
जूम टीवी को दिए अपने एक इंटव्यू में कियारा ने कहा कि ये सभी बेफजूल की खबरें हैं। वो सिद्धार्थ को डेट नहीं कर रही हैं। कियारा ने बताया की वो सिंगह हैं। उनके रिलेशनशिप की किसी भी तरह की खबरें पूरी तरह से गलत हैं।
वहीं इस बार को सिर्फ कियारा ने ही नहीं बल्कि सिद्धार्थ ने भी पूरी तरह से खारिज किया है। कॉफी विद करन के सीजन 6 में कहा था कि उनके रिलेशनशिप और डेटिंग को लेकर एक न्यूज टेबलॉइड ने अफवाह फैलाई है। उन्होंने कहा कि कियारा प्यारी हैं। भविष्य में वह दोनों काम करना चाहते हैं। लेकिन वह सिंगल हैं। वहीं सिद्धार्थ और तारा सुतारा के डेटिंग की खबरें भी लगातार आ रही हैं।
कियारा अडवानी ने आलिया और वरुण की अपकमिंग फिल्म कलंक में गाने फर्स्ट क्लास है में अपने डांस का जलवा दिखाया है जिसकी सभी तारीफ कर रहे हैं।
वहीं कियारा जल्द ही शाहिद कपूर के साथ फिल्म कबीर सिंह में भी दिखाई देंगी। बताया ये भी जा रहा है कि कियार अभिषेक वर्म की फिल्म कलंक में भी स्पेशल अपीयरेंस देती दिखेंगी।