सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'शेरशाह' की स्क्रीनिंग में साथ दिखे कैटरीना कैफ और विक्की कौशल , लोग बोले लुका-छिपी खेल रहें हैं क्या?

By वैशाली कुमारी | Updated: August 11, 2021 11:59 IST2021-08-11T11:53:29+5:302021-08-11T11:59:12+5:30

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​और कियारा आडवाणी की आगामी फिल्म शेरशाह की मंगलवार की विशेष स्क्रीनिंग में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को देखा गया।

Katrina Kaif and Vicky Kaushal seen together at the screening of Sidharth Malhotra's film "Shershaah" people said are they playing hide and seek? | सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'शेरशाह' की स्क्रीनिंग में साथ दिखे कैटरीना कैफ और विक्की कौशल , लोग बोले लुका-छिपी खेल रहें हैं क्या?

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल

Highlightsइसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैशेरशाह की विशेष स्क्रीनिंग में विकी कौशल और कैटरीना कैफ भी पहुंचे थे गेट पर कैटरीना कैफ, विकी कौशल का इंतजार करते देखी गईं

मुंबईः अपनी अफेयर की खबरों के बीच विकी कौशल और कैटरीना कैफ को सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शरेशाह की विशेष स्क्रीनिंग के दौरान देखा गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक पैपराजी पेज पर पोस्ट किए गए वीडियो में विक्की कौशल हॅाल से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं वहीं  कैटरीना कैफ को अपनी बहन इसाबेल कैफ के साथ बाहर निकलने से पहले कुछ सेकंड के लिए दरवाजे पर विक्की कौशल का इंतजार करते हुए देखा जा सकता है।

विक्की और कैटरीना के प्रशंसक इसे देखकर काफी खुश हैं। इस वीडियो के बाद दोनों के रिश्ते की गॉसिप एक बार फिर जोर पकड़ ली है। वहीं वीडियो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं भी खूब दे रहे हैं। एक फैन ने इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लिखा, "विकी और कैटरीना को देखकर मेरा दिल खुश हो गया!  दूसरे ने लिखा "इन्हे साथ देखकर बहुत अच्छा लगा,"। एक तीसरे शख्स ने उन्हें 'बॉलीवुड की सबसे चहेती जोड़ी' बताया, जबकि चौथे शख्स ने लिखा कि ये क्या 'लुका-छिपी' खेल रहे हैं।

जबकि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को लेकर लोगों का कहना था कि कोविड से पहले ये एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन इन दोनों ने कभी इस बात पर कोई रिएक्सन नहीं दिया। बॉलीवुड हंगामा के साथ 2020 के एक इंटरव्यू में, विक्की से पूछा गया कि क्या वह कैटरीना को डेट कर रहे हैं, जिस पर उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि आप इसका ख्याल रखेंगे… और गलत अफवाहें नहीं फैलायेंगे।

वहीं मिड-डे से बात करते हुए विक्की कौशल ने कहा था कि डेटिंग एक 'खूबसूरत एहसास' है, और वह इस बात का सम्मान करते हैं कि पापराज़ी सिर्फ अपना काम कर रहे हैं। लेकिन उन्होंने कहा, कि "मैं अपने निजी रिश्तों के बारें में पब्लिक में बात करनें मे बिल्कुल सहज नहीं हूं।

आपको बता दें कि, जूम के बाय इनवाइट ओनली पर अभिनेता हर्षवर्धन कपूर ने कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के रिश्ते पर बात करते हुए  कहा कि "विक्की और कैटरीना साथ हैं, यह सच है।"  मुझे लगता है कि वे इस बारे में जल्दी ही खुल कर बात करेंगे।"

Web Title: Katrina Kaif and Vicky Kaushal seen together at the screening of Sidharth Malhotra's film "Shershaah" people said are they playing hide and seek?

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे