मुंबई, 8 अगस्त: तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री व डीएमके चीफ करुणानिधि का 94 साल की उम्र में मंगलवार को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में निधन हो गया। वह कई दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके निधन के बाद साउथ और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए कहा- 'एम. करुणानिधि के लिए ढेर सारी प्रार्थना। उन्हें खो देने का दुख है। मुझे आज भी याद है कि फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' के लिए मैंने अपना पहला नेशनल अवॉर्ड उन्ही के हाथों पाया था। उस साल वह सेरिमनी चेन्नई में हुई थी। उस वक्त करुणानिधि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री थे।'
बता दें कि करुणानिधि राजनीति में आने से पहले एक स्क्रिप्ट राइटर हुआ करते थे। उन्होंने तमिल फिल्म उद्योग में एक स्क्रिप्ट राइटर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने ऐसी कहानियां लिखी जो समाज सुधार से प्रभावित होती थीं। उनकी कहानियां लोगों की सोच को प्रभावित करती थी। उनके अंतिम दर्शन रजनीकांत, धनुष जैसे कई बड़े स्टार शामिल थे।