सिनेप्रेमी जानते हैं कि बेबो यानी कि करीना कपूर की सासू मां यानी कि शर्मिला टैगोर ने अपनी फिल्म 'एन इवनिंग इन पेरिस' में बिकिनी पहनी थी. उनका बिकिनी फोटोशूट उन दिनों काफी छाया हुआ था. इस बात को अब कई साल बीत गए हैं. लेकिन हाल में करीना ने इस बारे में सवाल पूछ कर अपनी सासू मां को परेशान कर दिया.
बहू के मुंह से बिकिनी शब्द सुनते ही शर्मिला झल्ला गईं.यह सब हुआ करीना के रेडियो शो 'व्हाट वुमेन वांट' के नए सीजन में. इस शो में उनकी सास शर्मिला पहली गेस्ट बनकर आई थीं. करीना ने उनकी रियल लाइफ से लेकर रील लाइफ पर कई सवाल किए.
इस बीच उन्होंने कहा, ''मुझे जहां तक लगता है कि आप वह पहली एक्ट्रेस थीं जिसने स्विमसूट पहन के...'' करीना अपनी बात पूरी करती इससे पहले ही शर्मिला बोल पड़ीं, ''मुझे लगता है, मैं इससे कभी नहीं उबर पाऊंगी. पूरा इतिहास बस इसी बारे में लिखा जाएगा, शर्मिला टैगोर और उनकी बिकिनी.''