इससे हमको दूर रखो, बॉयकॉट के सवाल पर बोले कपिल शर्मा- मेरी अभी अपनी फिल्म आई नहीं है लेकिन...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 23, 2022 03:17 PM2022-08-23T15:17:31+5:302022-08-23T15:26:52+5:30

कपिल शर्मा नंदिता दास द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म ज्विगाटो में नजर आएंगे। इस फिल्म का प्रीमियर  47वें टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (TIFF) 2022 के कंटेंप्रेरी वर्ल्ड सिनेमा' सेंक्शन में होगा। ज्विगाटो में कपिल शर्मा एक डिलीवरी फूड राइडर के रूप में दिखाई देनेवाले हैं।

Kapil Sharma reaction on question of Boycott bollywood said I have not got my film yet so. | इससे हमको दूर रखो, बॉयकॉट के सवाल पर बोले कपिल शर्मा- मेरी अभी अपनी फिल्म आई नहीं है लेकिन...

इससे हमको दूर रखो, बॉयकॉट के सवाल पर बोले कपिल शर्मा- मेरी अभी अपनी फिल्म आई नहीं है लेकिन...

Highlightsबॉलीवुड इन दिनों बॉयकॉट की मार झेल रहा है। कपिल शर्मा से जब बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये ट्रेंड-वेंड तो चलते रहते हैं।

मुंबईः बॉलीवुड इन दिनों बॉयकॉट की मार झेल रहा है। कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंंधे मुंह गिर गईं। अक्षय कुमार की रक्षाबंधन और आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा का भी यही हाल हुआ। इस बीच कपिल शर्मा से जब बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस ट्विटर की दुनिया से मुझे दूर रखो।

कॉमेडियन कपिल अपने शो द कपिल शर्मा के नए सीजन को लेकर चर्चाओं में हैं। उनका नया लुक भी खासे ध्यान खींच रहा है। कपिल से प्रमोशन के दौरान बॉलीवुड को बॉयकॉट को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ’पता नहीं सर, मैं इतना समझदार आदमी नहीं हूं। मेरी अभी अपनी फिल्‍म आई नहीं है। पर ये ट्रेंड-वेंड तो चलते रहते हैं। बकौल कपिल- ये सब वक्‍त की बात होती है।

कपिल शर्मा ने आगे कहा, सर ये ट्विटर की दुनिया से मुझको दूर रखो।मैं बड़ी मुश्किल से निकला हूं। कपिल दरअसल यहां अपने विवादित ट्वीट की तरफ इशारा कर रहे थे। 

गौरतलब है कि बॉयकॉट को लेकर अर्जुन कपूर को उनके बयान को लेकर काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ीं। उनको सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था। सोशल मीडिया पर लोग हर बॉलीवुड फिल्म को बॉयकॉट कर रहे हैं। इसका फिल्म इंडस्ट्री पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। अनुराग कश्यप ने कहा कि ऐसी चीजें दुनियाभर में हो रही हैं और ये चलता रहेगा। अनुराग की फिल्म दोबारा भी थिएटर में नहीं चल पाई है। 4 दिन में फिल्म ने 4 करोड़ के लगभग कमाई की है।

बात करें कपिल की तो वह नंदिता दास द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म ज्विगाटो में नजर आएंगे। इस फिल्म का प्रीमियर  47वें टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (TIFF) 2022 के कंटेंप्रेरी वर्ल्ड सिनेमा' सेंक्शन में होगा। ज्विगाटो में कपिल शर्मा एक डिलीवरी फूड राइडर के रूप में दिखाई देनेवाले हैं। वहीं कपिल शर्मा के अपोजिट अभिनेत्री शाहाना गोस्वामी नजर आएंगी जिसमें वह उनकी पत्नी की भूमिका निभा रहीं हैं। 

Web Title: Kapil Sharma reaction on question of Boycott bollywood said I have not got my film yet so.

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे