सुशांत के निधन के बाद से कुछ खास लोगों पर काफी गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। ऐसे में हाल ही में कंगना ने नेपोटिज्म और पक्षपात को बढ़ावा देने के लिए कुछ ए-लिस्टर्स को टारगेट किया। उन्होंने यह भी कहा कि तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर "बी-ग्रेड अभिनेत्रियां" और "चापलूस" हैं। जिसके बाद अनुराग कश्यप, तापसी आदि ने एक्ट्रेस पर निशाना साधा है।
अब सोशल मीडिया पर #KangnaRanaut ट्रेंड कर रहा है। इस ट्रेंड के जरिए यूजर्स कंगना के पक्ष में उतरे नजर आ रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि कंगना के अंदर हिम्मत है कि वह खुल पर बोल पा रही हैं। लोग तरह तरह से एक्ट्रेस की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
यूजर ने लिखा है कि उन लोगों के लिए, जो कह रहे हैं कि वह (कंगना)प्रचार के लिए यह सब कर रहे हैं और अनुयायियों को हासिल कर रहे हैं, एक बात जो आपको पता होनी चाहिए कि वह पहले से ही सुपरस्टार हैं, उन्हें ऐसे मामलों की मदद की जरूरत नहीं है, जो कि फिल्म माफिया द्वारा नेपो बच्चों के लिए किया जाता है !!! !
क्या कहा कंगना ने
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा था, 'मुंबई पुलिस ने मुझे बुलाया और मैंने भी उनसे पूछा कि मैं मनाली में हूं और क्या आप किसी को मेरे यहां भेज सकते हैं मेरा बयान लेने के लिए, लेकिन उसके बाद मुझे कोई जवाब नहीं मिला। मैं बता रही हूं, कि अगर मैंने कुछ ऐसा कह दिया हो, जिसकी मैं गवाही नहीं दे सकती, जिसे मैं साबित नहीं कर सकती और जो जनता के हित में नहीं है तो मैं अपना पद्मश्री लौटा दूंगी। मैं उसकी हकदार नहीं हूं फिर। मैं वो इंसान नहीं हूं जो इस तरह के बयान दे और अब तक मैंने जो कुछ भी कहा है वो जनता के हित में ही है।'