आदित्य के खिलाफ अब तक कंगना ने नहीं दर्ज करवाया बयान, जानिए क्यों?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 29, 2019 14:33 IST2019-05-29T14:33:24+5:302019-05-29T14:33:24+5:30

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रानौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल ने किस एक्टर के खिलाफ लिखाई पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट। रंगोली चंदेल बताया की 13 साल पहले कंगना को abuse और एक्सप्लॉइट किया था।

kangana Ranaut has filed a complaint against Aditya pancholi | आदित्य के खिलाफ अब तक कंगना ने नहीं दर्ज करवाया बयान, जानिए क्यों?

आदित्य के खिलाफ अब तक कंगना ने नहीं दर्ज करवाया बयान, जानिए क्यों?

Highlightsकंप्लेंट लिखाने के बाद कंगना स्टेटमेंट रिकॉर्ड करवाने नहीं पहुंची पुलिस स्टेशनआदित्य पंचोली ने कंगना रानौत के खिलाफ मानहानी का केस दर्ज करवाया

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रानौत और उनकी बहन रंगोली चंदेली ने एक्टर आदित्य पंचोली पर हमले और शोषण की शिकायतें वेर्सोवा पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई हैं। आदित्य पंचोली की कंप्लेंट को ईमेल के द्वारा भेजने के बाद कंगना और उनकी बहन रंगोली का स्टेटमेंट रिकॉर्ड नहीं हुआ है।

वेर्सोवा पुलिस के मुताबिक, कंगना और उनकी बहन को रिमाइंडर भेजे गए है। लेकिन अभी तक दोनों ही स्टेटमेंट रिकॉर्ड करवाने नही पहुंची हैं. मिड डे की रिपोर्ट्स के अनुसार कान फिल्म फेस्टिवल से कंगना के लौटने के बाद कंगना को एक फ्रेश रिमाइंडर भेजा गया था।  पुलिस ऑफिसर ने बताया कि 'कुछ दिन पहले हमने कंगना और उनके मैनेजर से बात करने की कोशिश की लेकिन कोई रेस्पोंस नहीं मिला था।' 

पुलिस ऑफिसर ने यह बताया कि बिना विक्टिम के स्टेटमेंट रिकॉर्ड किए, वह केस को रजिस्टर नहीं कर सकते हैं और न इन्वस्टीगेट कर पायेंगे। उन्होंने पीड़िता से रिक्वेस्ट किया है कि जब भी उन्हें समय मिले वह स्टेटमेंट रिकॉर्ड करवाने आ जाए। वरना स्टेटमेंट रिकॉर्ड कराने के लिए वह अपनी टीम को विक्टिम के घर भेज देंगे क्यूंकि औरतों के खिलाफ क्राइम सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।

एक्टर आदित्य पंचोली कि स्टेटमेंट  भी पुलिस स्टेशन में रिकॉर्ड करवाए गए हैं।आदित्य ने ज़ूम टीवी डॉट कॉम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कंगना के लॉयर आदित्य को कंगना के खिलाफ मानहानि का केस वापस लेने को बोल रहे हैं।

कंगना की बहन रंगोली ने अपनी पुलिस एप्लीकेशन में बताया की एक्टर ने 13 साल पहले जब वह फिल्म इंडस्ट्री में नई आई थी तब विक्टिम को गाली और एक्सप्लॉइट किया था। कंगना ने आदित्य पंचोली की वाइफ जैना वहाब पर भी आरोप लगाये है। जिसके चलते कपल ने क्रिमिनल मानहानी का केस दर्ज कर दिया है।       

Web Title: kangana Ranaut has filed a complaint against Aditya pancholi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे