कंगना रनौत ने रणबीर कपूर को कहा 'सीरियल स्कर्ट चेजर', 'आप ऐसे बोल रहे, जैसे वो विवेकानंद..'
By आकाश चौरसिया | Updated: September 1, 2024 11:38 IST2024-09-01T10:42:17+5:302024-09-01T11:38:47+5:30
हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद कंगना ने रणबीर कपूर को लेकर उठे सवाल पर आप की अदालत शो में शनिवार को कहा, 'आप तो ऐसे बोल रहे जैसे, वो स्वामीविवेकानंद हो'।

फोटो क्रेडिट- (एक्स)
नई दिल्ली: भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक बार फिर बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर पर निशाना साधा है। इस बार उन्होंने खुद से नहीं बल्कि एक टीवी इंटरव्यू के दौरान दर्शक के द्वारा पूछे गए सवाल पर उन्होंने जवाब दिया। हुआ यूं कि उनके 2020 में एक्टर पर किए ट्वीट को लेकर किसी ने पूछा कि आप ने ऐसा क्यों कहा, बस इतने में सांसद ने जवाब दिया और कह दिया कि आप तो ऐसे कह रहे हो, जैसे वो स्वामी विवेकानंद हो। गौरतलब है कि कंगना रनौत का विवादों से पुराना नाता रहा है, चाहे वो बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस पर टिप्पणी हो या फिर किसान आंदोलन को लेकर उनका मानना, जिसके चलते CISF महिला सिपाही ने उनपर हमला भी किया था।
कंगना रनौत की साल 2020 की पोस्ट में उन्होंने लिखा, “रणबीर कपूर एक सीरियल स्कर्ट चेजर है, लेकिन कोई भी उसे बलात्कारी कहने की हिम्मत नहीं करता है, दीपिका पादुकोण एक स्वघोषित मानसिक बीमारी की मरीज है, लेकिन कोई भी उसे साइको या डायन नहीं कहता है, यह नाम पुकारना केवल आरक्षित है, जिसे असाधारण बाहरी लोगों के लिए कहा जाता है जो छोटे शहरों और साधारण परिवारों से आते हैं।” इसे लेकर अब बहस ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है।
इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में उनसे आए दर्शकों ने पूछा कि उनकी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' पर कई प्रश्न किए, जिसका उन्होंने बेबाकी से जवाब देते हुए अपनी बात रखी। हाल में कंगना की नई फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर भी काफी विवाद उठा और इसी के चलते सेंसर बोर्ड ने अभी तक फिल्म को रिलीज के लिए अनुमति नहीं दी है।
Ranbir Kapoor is a serial skirt chaser but no one dare call him a rapist, Deepika is a self proclaimed mental illnesses patient but no one calls her a psycho or a witch,this name calling is reserved only for extra ordinary outsiders who come from small towns and humble families. https://t.co/gJ2AFWtxYK
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 9, 2020
हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद कंगना ने आप की अदालत शो में शनिवार को कहा, 'आप तो ऐसे बोल रहे जैसे, वो स्वामीविवेकानंद हो'। जैसे ही दर्शक हंसने लगे, रनौत ने कहा, "आप तो ऐसे उनकी वकालत कर रहे हैं जैसे महान से महान हस्तियां हो ये आप उनका बचाव ऐसे कर रहे हैं, जैसे कि वह कोई महान व्यक्तित्व हों।" कोई भी सुन सकता है नीचे दिए गए वीडियो में लगभग 31:15 मिनट पर उनकी नवीनतम टिप्पणी।
#AapKiAdalat LIVE | "आप की अदालत" में कंगना रनौत का सबसे धमाकेदार इंटरव्यू.
— India TV (@indiatvnews) August 31, 2024
कंगना रनौत से जनता के वकील रजत शर्मा के तीखे सवाल और कंगना के बेबाक जवाब#KanganaRanautInAapKiAdalat#KanganaInAapKiAdalat#KanganaRanaut#Emergency@KanganaTeam@RajatSharmaLivehttps://t.co/GwhO14rbpq
कंगना अपनी अगली फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज के लिए तैयार हैं। यह फिल्म पिछले कुछ समय से विवादों में घिरी हुई है। फिल्म एक बायोग्राफिकल पॉलिटिकल थ्रिलर है, जो पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 1975 से 1977 तक 21 महीने का आपातकाल लगाया था।