लाइव न्यूज़ :

सोनू निगम के पक्ष में उतरे जावेद अख्तर, कहा- लाउडस्पीकर्स पर ऐतराज सही

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 8, 2018 20:50 IST

बीते साल सोनू निगम ने लाउड स्पीकर से आने वाली अजान से आने वाली आवाज पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद काफी बवाल हुआ था और वह कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गए थे।

Open in App

बीते साल सोनू निगम ने लाउड स्पीकर से आने वाली अजान से आने वाली आवाज पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद काफी बवाल हुआ था और वह कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गए थे। सोनू ने एक ट्वीट करके अजान से होने वाली अपनी परेशानी को बताया था। उन्होंने ट्वीट करके लिखा था कि जब मोहम्मद ने इस्लाम की स्थापना की थी, जब बिजली नहीं थी, फिर एडिसन के आविष्कार के बाद ऐसे चोंचलों की क्या जरूरत है। ऐसे में अब एक लंबे समय के बाद जावेद अख्तर सोनू के पक्ष में उतरे हैं। जावेद अख्तर ने इस विवाद को नई हवा दे दी है। उन्होंने सोनू निगम के उस बयान का समर्थन किया है कि किसी भी धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर्स का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। 

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं सोनू निगम और हर उस व्यक्ति से सहमत हूं, जो चाहते हैं कि किसी भी रिहायशी इलाके में बनी मस्जिद या फिर किसी अन्य धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। फिर क्या था यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगी।

एक यूजर ने जावेद अख्तर पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा, वैसे तो आपके इस ट्वीट से ही आपके इरादे पता चल गए थे, लेकिन दूसरे ट्वीट्स देखकर आपके ढोंग के बारे में पता चल गया।

जावेद अख्तर ने इस यूजर को जवाब में कहा कि मैं हर गलत बात के खिलाफ आवाज उठाता हूां, मुश्किल यही है कि आप दूसरों की गलती तो मान सकते हैं मगर अपनी नहीं।

 

क्या है मामला

पिछले साल सोनू निगम ने लाउड स्पीकर से आने वाली अजान से आने वाली आवाज पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद काफी बवाल हुआ था और वह कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गए थे। उस समय सोनू को  कई कट्टरपंथी संगठनों ने उन्हें लेकर उग्र धमकियां भी दी थीं। सोनू एक ट्वीट करके अजान से होने वाली अपनी परेशानी को बताया था। उन्होंने ट्वीट करके लिखा था कि जब मोहम्मद ने इस्लाम की स्थापना की थी, जब बिजली नहीं थी. फिर एडिसन के आविष्कार के बाद ऐसे चोंचलों की क्या जरूरत है।

सोनू निगम ने ट्वीट किया है कि अगर वो मुस्ल‍िम नहीं हैं तो मस्जिद की अजान की आवाज से उनको क्यों रोज सुबह उठना पड़ता है, साथ ही उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह भी लिखा कि कब तक हम लोगों को ऐसी धार्मिक रीतियों को जबरदस्ती ढोना पड़ेगा। इसके बाद काफी विवाद के बाद सोनू ने ट्विटर से अलविदा कह दिया था। अब एक बार फिर से उस मुद्दे को हवा देकर कुछ लोगों से उनकी जान को खतरा बताया जा रहा है। फिलहाल सोनू की ओर से इस बात को लेकर कोई बात सामने नहीं आई है।

टॅग्स :सोनू निगमबॉलीवुड
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीNational Lata Mangeshkar Award: सोनू निगम को राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान, सीएम मोहन यादव ने किया सम्मानित

बॉलीवुड चुस्कीVIDEO:'दिल पे चलाई छूरियां' से वायरल हुए राजू कलाकार से मिले सोनू निगम

भारतSubrata Roy Funeral:लखनऊ से लेकर नोएडा तक सहारा के कर्मचारियों में शोक की लहर

बॉलीवुड चुस्कीसोनू निगम के पिता के घर से 72 लाख रुपये की चोरी, डिजिटल लॉकर से निकाले गए पैसे, पुराने ड्राइवर पर मामला दर्ज

बॉलीवुड चुस्कीसोनू निगम पर चेंबूर में हुए हमले को लेकर आरोपी की बहन व विधायक की बेटी ने मांगी माफी, सुप्रदा फटरपेकर ने भाई का किया बचाव

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया