जान्हवी कपूर बोलीं- लोग मुझे तब तक स्वीकार नहीं करेंगे जब तक मैं कुछ खास नहीं करती

By भाषा | Updated: August 6, 2020 20:24 IST2020-08-06T20:24:51+5:302020-08-06T20:24:51+5:30

सोशल मीडिया पर अंदरुनी-बाहरी की बहस छिड़ी हुई है। ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर का कहना है कि वह कड़ी मेहनत करने को तैयार हैं।

Janhvi Kapoor said- people will not accept me unless I do something special | जान्हवी कपूर बोलीं- लोग मुझे तब तक स्वीकार नहीं करेंगे जब तक मैं कुछ खास नहीं करती

जान्हवी कपूर बोलीं- लोग मुझे तब तक स्वीकार नहीं करेंगे जब तक मैं कुछ खास नहीं करती

Highlightsफिल्म 'गुंजन शर्मा: द कारगिल गर्ल' का ट्रेलर को जातीय नफरत की कई टिप्पणियां मिलीं'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' साल 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान युद्ध क्षेत्र में उड़ान भरने वाली पहली महिला लड़ाकू विमान चालक गुंजन सक्सेना के जीवन पर आधारित है

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर का कहना है कि वह अपनी नई फिल्म 'गुंजन शर्मा: द कारगिल गर्ल' को लेकर सोशल मीडिया पर अंदरुनी-बाहरी की बहस के बीच खुद को साबित करने के लिए कड़ी मेहनत करने को तैयार हैं। बोनी कपूर और दिवंगत श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी ने कहा कि लोग उन्हें तब तक स्वीकार नहीं करेंगे जब तक कि वह 'असाधारण' ना हो। 

उन्होंने कहा, 'आप या तो इससे दब जाएंगे या फिर इसमें उम्मीद की किरण देखेंगे। मुझे जो समझ आया है कि लोग मुझे तबतक स्वाकार नहीं करेंगे जबतक मैं कुछ खास ना करुं। यह बहुत अच्छा भी है क्योंकि उन्हें उम्मीद से कम से काम चलाना भी नहीं चाहिए।' फिल्म 'गुंजन शर्मा: द कारगिल गर्ल' का ट्रेलर को जातीय नफरत की कई टिप्पणियां मिलीं। ये टिप्पणियां फिल्म पर नहीं बल्कि उन मुद्दों पर थी जिसने हिंदी फिल्म उद्योग में ध्रुवीकरण ला दिया है। 

यह पूछे जाने पर कि वह इस बहस को कैसे ले रही हैं तो 23 साल की जान्हवी कपूर ने कहा कि लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखना जरूरी है। 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' साल 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान युद्ध क्षेत्र में उड़ान भरने वाली पहली महिला लड़ाकू विमान चालक गुंजन सक्सेना के जीवन पर आधारित है। यह 12 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर प्रदर्शित होगा।

Web Title: Janhvi Kapoor said- people will not accept me unless I do something special

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे