जामिया मिल्लिया देना चाहती थी शाहरुख खान को ऑनररी डिग्री, मोदी सरकार ने नहीं दी परमिशन

By मेघना वर्मा | Published: February 22, 2019 08:58 AM2019-02-22T08:58:34+5:302019-02-22T08:58:34+5:30

शाहरुख खान ने दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से एमए मॉसकॉम में एडमिशन लिया था लेकिन अटेंडेंस कम होने के कारण वो फाइनल परीक्षा नहीं दे पाए थे जिसके कारण उन्हें डिग्री नहीं मिल पाई थी।

Jamia University wanted honorary doctorate for alumnus ShahRukh Khan but HRD Ministry said no | जामिया मिल्लिया देना चाहती थी शाहरुख खान को ऑनररी डिग्री, मोदी सरकार ने नहीं दी परमिशन

शाहरुख खान ने नई दिल्ली के हंसराज कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है।

बॉलीवुड के किंग खान को जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की ओर से डॉक्टरेट की उपाधि देने के प्रपोजल को एचआरडी मिनिस्ट्री ने मना कर दिया है। मिनिस्ट्री का कहना है कि एक्टर को पहले ही डॉक्टरेट की डिग्री मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी से मिल चुकी है। इसीलिए अब दोबारा से उन्हें ये डिग्री नहीं दी जा सकती। 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक एक आरटीआई के तहत इस बात की जानकारी प्राप्त की गई की एचआरडी मिनिस्ट्री ने कॉलेज की अपील के तीन महीने बाद इस निर्णय को लिया। पिछले साल फरवरी में कॉलेज ने शाहरूख खान को डिग्री देने की बात कही थी। 

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए हाईयर एजुकेशन सेक्रेटरी आर सुब्रमनयम ने बताया कि डिग्री को लेकर ऐसा कोई भी नियम यूजीसी के अंदर नहीं आता। आपको बता दें सन् 1988 से 1990 तक शाहरुख खान जामिया यूनिवर्सिटी में मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर के स्टूडेंट थे मगर उनकी अटेंडेंन्स कम होने की वजह से वह फाइनल एग्जाम नहीं दे पाए थे। 

वहीं कॉलेज ने जनवरी 2018 में किंग खान को लेटर लिखकर कहा था कि वो कॉलेज के मोस्ट प्रस्टीजिएस एलमुनाई हैं। अब कॉलेज उनको उनकी डिग्री देना चाहता है। लेटर में लिखा कि कॉलेज अभी एचआरडी मिनिस्ट्री के अप्रूवल का इंतजार कर रही है। वहीं फरवरी में अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन किया जाना था। 

जामिया की ओर से एचआरीडी को लिखे गए अपील लेटर में रजिस्ट्रार एपी सिद्दकी की ओर से लिखा गया था किशाहरुख खान इंडियन सिनेमा और इंडियन कल्चर के ब्रेंड एम्बेस्डर कहे जा सकते हैं। यही कारण है कि सिनेमा और कल्चन में उनके योगदान को देखते हुए यूनिवर्सिटी उन्हें सम्मानित करना चाहती है। मगर एचआरडी मिनिस्ट्री ने कहा कि शाहरूख पहले ही सेम डिग्री हासिल कर चुके हैं तो अब ये संभव नहीं है। बाद में एचआरीड मिनिस्ट्री ने इस अपील को खारिज कर दिया। 

Web Title: Jamia University wanted honorary doctorate for alumnus ShahRukh Khan but HRD Ministry said no

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे