गया था। वहीं अब कोरोना वायरस के कारण फिल्म को नवंबर महीने में रिलीज किया जाएगा।
जेम्स बॉन्ड; की 25वीं फिल्म ‘नो टाइम टू डाय’ (No Time To Die) को UK में 12 नवंबर और 25 नवंबर वर्ल्डवाइड रिलीज किया जायेगा। इस फिल्म से अपार सफलता की उम्मीद की जा रही है। इस फिल्म का जापान, चायना और साउथ कोरिया में प्रमोशन भी किया जा चुका है। लेकिन अब फिल्म के आगे के प्यान कैंसिल कर दिए गए हैं।
नये पोस्टर में डेनियल क्रैग और अना दे अर्मस एक गाड़ी में बैठे नजर आ रहे हैं। पोस्टर में गाड़ी के शीशे पर गोलियों के निशान को देखा जा सकता है। पोस्टर की खासा तारीफ की जा रही है।