जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर डेब्यू फिल्म 'धड़क' के पोस्टर के साथ रिलीज़ डेट भी हुई फिक्स
By ललित कुमार | Updated: January 20, 2018 14:56 IST2018-01-20T14:54:00+5:302018-01-20T14:56:22+5:30
जाह्नवी और ईशान अपनी इस डेब्यू फिल्म 'धड़क' को लेकर काफी एक्साइटेड है।

जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर डेब्यू फिल्म 'धड़क' के पोस्टर के साथ रिलीज़ डेट भी हुई फिक्स
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर और अभिनेत्री श्री देवी की बेटी जाह्नवी कपूर इस साल फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके फिल्म का नया पोस्टर और रिलीज़ डेट की जानकारी दे दी है। जाह्नवी और ईशान अपनी इस फिल्म को काफी एक्साइटेड है। इस फिल्म में दोनों के बीच लव केमिस्ट्री बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। यह फिल्म इस साल 20 जुलाई को रिलीज़ होगी. वैसे इस फिल्म की शूटिंग के पहले शेड्यूल को पूरा किया जा चुका है।
अब बात करें इस फिल्म की तो यह फिल्म मराठी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सैराट' की हिन्दी रीमेक होगी. सैराट एक प्रेम कहानी थी जिसको दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म में लीड रोल निभाने वाली एक्ट्रेस रिंकू गुप्ता को इस किरदार के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था.अब इस फिल्म से भी कुछ ऐसी ही उमीदें लगे जा रही है। फिल्म के इससे पहले भी कई पोस्टर रिलीज़ किए जा चुके है। लेकिन इस पोस्टर की बात करें तो जाह्नवी और ईशान के बीच की केमिस्ट्री फिल्म के पोस्टर बखूबी देखे को मिल रही है। इससे पहले इस फिल्म की रिलीज़ 6 जुलाई बताई जा रही थी। लेकिन इस पोस्टर में आप देखते है, फिल्म की रिलीज़ डेट को बदलकर 20 जुलाई कर दिया गया है।
The lovebirds of #Dhadak... Janhvi and Ishaan... An adaptation of Marathi blockbuster #Sairat... Directed by Shashank Khaitan... 20 July 2018 release. pic.twitter.com/eRZ8SxVaNL
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 20, 2018
शशांक खेतान इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। इससे पहले शशांक 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' जैसी कई हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके है। यह फिल्म करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है। फिल्म की शूटिंग अभी पूरी नहीं हुई है। शूटिंग के खत्म होते ही जल्द ही फिल्म के प्रमोशन के लिए दोनों कलाकार भी दिखेंगे।