मुंबई, 21 फरवरी: सलमान खान एक बार फिर से पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं। उनकी आगामी फिल्म ‘किक 2’ का अनाउंस हाल ही में हुआ है। इस फिल्म में एक बार फिर से वह एक्शन करते नजर आएंगे। अभी तक ये तय नहीं हो पाया था कि
सलमान के साथ रोमांस इस बार कौन सी अभिनेत्री करेगी। पहले खबरें आईं थीं कि जैकलीन को एक बार फिर से दबंग खान के साथ रोमांस करने का मौका मिलेगा, लेकिन पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड के गलियारों में खबर जोर पर यह कि उनका पत्ता फिल्म से कटने वाला है।
जैकलीन इनदिनों ‘रेस 3’ में सलमान खान के साथ नजर आ रही है। खबरों की मानें तो किक2 में सलमान के साथ एमी जैक्सन नजर आएंगी। ये पहली बार होगा जब सलमना एमी के साथ पर्दे पर नजर आएंगे।किक2 2019 में क्रिसमस के मौके पर पर्दे पर आएगी। फिलहाल इस एमी के फिल्म में होने की बात आधिकारिकतौर पर नहीं कही गई है।
केवल इस बात की चर्चा ही हो रही है कि वह सलमान के साथ अपने हॉट अंदाज के साथ पर्दे पर आग लगाएंगी। फिलहाल सभी इसकी आधिकारिक घोषणा की इंजतार कर रहे हैं। वहीं, एमी इनदिनों फिल्म रोबोट 2 को लेकर सुर्खियाँ बटोर रही हैं। एमी पिछली बार नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ फ्रीकी अली में नजर आई थी। वहीं, सलमान खान की तो इनदिनों रेमो डी’सूजा की फिल्म रेस 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं।