मुश्किलों में जैकलीन ने कोर्ट का किया रुख, विदेश यात्रा की मांगी अनुमति, अदालत ने ईडी से मांगा जवाब

By भाषा | Published: May 12, 2022 08:12 AM2022-05-12T08:12:44+5:302022-05-12T08:20:32+5:30

ईडी ने कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली के मामले में पिछले साल जैकलीन के खिलाफ एलओसी जारी किया था।

Jacqueline Fernandez moves court for permission to travel abroad passport confiscated ED | मुश्किलों में जैकलीन ने कोर्ट का किया रुख, विदेश यात्रा की मांगी अनुमति, अदालत ने ईडी से मांगा जवाब

मुश्किलों में जैकलीन ने कोर्ट का किया रुख, विदेश यात्रा की मांगी अनुमति, अदालत ने ईडी से मांगा जवाब

Highlightsजैकलीन फर्नांडिस अबू धाबी में आईफा अवॉर्ड्स में शामिल होने के खातिर विदेश यात्रा की अनुमति मांगी हैजैकलीन ने दिल्ली की एक अदालत में लुक आउट सर्कुलर के खिलाफ अर्जी दी है

नयी दिल्लीः कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर संग संबंध को लेकर प्रवर्तन निदेशालय के रडार पर आईं अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने विदेश यात्रा की अनुमति के लिए दिल्ली की एक दालत का रुख किया है। अदालत ने बुधवार को बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की ओर से दायर याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जवाब मांगा, जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ जारी ‘लुकआउट सर्कुलर’ (एलओसी) को निलंबित करने और उन्हें विदेश यात्रा की अनुमति देने का अनुरोध किया है।

ईडी ने कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली के मामले में पिछले साल जैकलीन के खिलाफ एलओसी जारी किया था। फर्नांडिस ने अदालत से यह कहते हुए 15 दिनों के लिए विदेश यात्रा करने की अनुमति मांगी कि उन्हें अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात, फ्रांस और नेपाल में कार्यक्रमों में भाग लेना है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रवीण सिंह ने ईडी से जवाब मांगा और मामले को 18 मई, 2022 को अगली सुनवायी के लिए सूचीबद्ध कर दिया।

फर्नांडिस ने अपनी अर्जी में दावा किया कि ईडी ने बिना कोई कारण बताये उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया है। फर्नांडिस की अर्जी में कहा गया है, ‘‘एक जानीमानी फिल्म अभिनेत्री होने के नाते अर्जीकर्ता को कार्यक्रमों, संवाददाता सम्मेलन, रिहर्सल और कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। यह कि अर्जीकर्ता अपना पासपोर्ट जारी करने के लिए प्रार्थना करती है और इस अदालत से अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा करने की अनुमति मांगती है, संभवत: 17 से 22 मई तक क्योंकि आईफा अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात में 2022 आईफा सप्ताहांत एवं पुरस्कार आयोजित कर रहा है।’’

अर्जी में आगे कहा गया है कि उन्हें 17 से 28 मई तक फ्रांस में कान फिल्मोत्सव और 27 से 28 मई तक नेपाल में एक अन्य कार्यक्रम में भी आमंत्रित किया गया है। अगर अर्जीकर्ता को विदेश यात्रा की अनुमति देने से इनकार किया जाता है, तो उसे गंभीर नुकसान होगा।’’ उन्होंने कहा कि वह हमेशा ईडी के समक्ष जांच में शामिल हुई है और अदालत द्वारा लगायी गई किसी भी शर्त का पालन करने के लिए तैयार है। फर्नांडिस एक श्रीलंकाई नागरिक हैं और 2009 से भारत में रह रही हैं। ईडी ने उन्हें यह कहते हुए विदेश जाने से रोक दिया था कि उन्हें धनशोधन की चल रही जांच में शामिल होना पड़ सकता है। ईडी ने अभिनेत्री से चंद्रशेखर और उनकी अभिनेता पत्नी लीना मारिया पॉल के खिलाफ मामले की जांच के सिलसिले में कई सत्रों में पूछताछ की है। 

Web Title: Jacqueline Fernandez moves court for permission to travel abroad passport confiscated ED

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे