कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए देशभर में किए लॉकडाउन की वजह से कई लोग अपने परिवार के दूर रहने को मजबूर हो गए हैं. कई बॉलीवुड सेलेब्स भी इसी वजह से अपने घर-परिवार से दूर हैं. सलमान खान, दीपक डोबरियाल, मनोज बाजपेयी जैसे स्टार्स के बारे में तो हम आपको बता ही चुके हैं, लेकिन अब एक नया नाम जैकी श्रॉफ का आ रहा है, जो इस मुश्किल दौर में परिवार से दूर खंडाला स्थित अपने फॉर्म हाउस में फंसे हुए हैं.
जैकी का पूरा परिवार मुंबई में है और वह अकेले फॉर्म हाउस पर हैं. खबरों के मुताबिक जैकी एक खास काम से वहां गए थे. उनके काम खत्म कर लौटने से पहले ही लॉकडाउन की घोषणा हो गई और वह घर नहीं लौट सके. हाल में उनकी पत्नी आयशा श्रॉफ ने बताया, ''जैकी खंडाला के फार्म हाउस में कुछ नए पेड़-पौधे लगाने और प्री-मानसून वर्क करने गए थे.
फिर वह वहीं फंस गए. मगर गनीमत ये है कि जैकी के साथ उनका स्टाफ मौजूद है. उनके पास ताजी हवा, स्पेस और खुद की उगाई सब्जियां हैं.'' आयशा ने यह भी बताया कि परिवार के सभी सदस्य जैकी के साथ लगातार फोन के जरिए संपर्क में बने हुए हैं. इसके अलावा समय-समय पर वीडियो कॉल पर भी उनसे बात हो जाती है. आयशा ने कहा कि जैकी अपने फार्म हाउस में पूरी तरह सुरक्षित और सेहतमंद हैं.