Baby John Teaser: वरुण धवन का शानदार एक्शन, फिल्म 'बेबी जॉन' में पुलिस ऑफिसर के रोल में काटा बवाल, देखें टीजर
By संदीप दाहिमा | Published: November 4, 2024 03:17 PM2024-11-04T15:17:11+5:302024-11-04T15:17:11+5:30
Baby John Teaser: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन का टीजर रिलीज हो गया है, फिल्म में धमाकेदार एक्शन देखने को मिल रहा है। काफी समय से वरुण धवन के फैंस फिल्म बेबी जॉन का बेसब्री से इंतजार का रहे थे।
Baby John Teaser: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन का टीजर रिलीज हो गया है, फिल्म में धमाकेदार एक्शन देखने को मिल रहा है। काफी समय से वरुण धवन के फैंस फिल्म बेबी जॉन का बेसब्री से इंतजार का रहे थे। फिल्म बेबी जॉन के निर्देशक एटली हैं। मूवी का टीजर जियो स्टूडियो के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है, 1 मिनट 57 सेकेंड के टीजर में फुल एक्शन डोज है, फिल्म में वरुण धवन डबल रोल में नजर आ रहे हैं, वरुण धवन का पुलिस ऑफिसर का किरदार दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। फिल्म में एक्ट्रेस कीरथि सुरेश और वामिका गब्बी भी नजर आ रही हैं, फिल्म में जैकी श्रॉफ खलनायक के किरदार में नजर आ रहे हैं और उनका लुक बेहद डरावना है। Baby John फिल्म 25 दिसंबर क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार वरुण धवन स्क्रीन पर पहली बार खाकी वर्दी में नजर आएंगे।