सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में बिजी में चल रहे हैं। शूटिंग के दौरान की कई फोटो और वीडियो आए दिन वायरल हो रहे हैं। ऐसे में एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सलमान फाइट करते हुए नजर आ रहे हैं।
खास बात ये है कि चुलबुल पांडे के अंदाज नें सलमान पोल डांस करते हुए भी नजर आ रहे हैं। ये वीडियो फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, दूसरी तरफ फैंस के मन में सवाल आ गया है कि क्या फिल्म में सलमान का पोल डांस देखने को मिलने वाला है।
क्योंकि वायरल वीडियो में सलमान बिल्कुल चुलबुल पांडे की ही हुलिया में नजर आ रहे हैं। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये वीडियो दबंग की शूटिंग का है या फिर एक्टर के मस्ती करते का। वहीं, सोशल मीडिया पर इस वीडियो को दबंग 3 का ही बताया जा रहा है।
इससे पहले दबंग के एक गाने की कुछ फोटो और वीडियो लीक हुए थे ,जो वायरल हो गए थे। अभी साफ नहीं ये वीडियो फिल्म की शूटिंग का ही है या फिर नहीं। ये फिल्म 20 दिसंबर, 2019 को रिलीज होगी।