पिता की याद में बेटे ने शेयर की इमोशनल फोटो, फरिश्ते से अच्छी स्क्रिप्ट को लेकर बात करते नजर आए इरफान खान
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 2, 2020 11:56 IST2020-05-02T11:56:22+5:302020-05-02T11:56:22+5:30
एक्टर इरफान खान का हाल ही में निधन हो गया है। इमरान के निधन के बाद से हर कोई दुख में डूबा है। ऐसे में एक्टर के बेटे ने एक खास मीम शेयर किया है।

फाइल फोटो
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान ने 53 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। इरफान खान का निधन मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हुआ। 53 साल के इरफान अपने फैंस को छोड़कर चले गए हैं। उन्हें ब्रेन ट्यूमर था और उनकी कोलन इंफेक्शन की समस्या बढ़ गई थी। अब इरफान के निधन से हर कोई शोक में डूबा है। स्टार्स से लेकर नेता तक इरफान को लेकर दुख में डूबे हैं।
'द लंच बॉक्स', 'पीकू', 'तलवार' और 'हिंदी मीडियम' जैसी शानदार फिल्मों के अभिनेता इरफान खान हमें छोड़कर चले गए हैं इस बात पर फैंस भरोसा करने को तैयार नहीं है। इरफान के निधन के बाद उनके बड़े बेटे बाबिल ने एक मीम शेयर किया है।
दरअसल हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी पर बाबिल ने एक मीम साझा किया है। इस मीम में इरफान खान के साथ ही एक फरिश्ता भी नजर आ रहा है। मीम में आप देख सकते हैं कि इरफान खान, फरिश्ते से एक अच्छी स्क्रिप्ट की बात कर रहे हैं। बता दें कि बाबिल के अलावा इरफान खान के कई और फैंस भी इस मीम के साथ अभिनेता को श्रद्धांजलि दे चुके हैं।
पोस्ट किया था शेयर
इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके बाबिल ने पिता के निधन में लोगों के साथ खड़े होने पर आभार जताया है। लोगों को बाबिल का ये पोस्ट छा गया है। ये बहुत ही दिल छू जाने वाले है। पोस्ट में एक्टर के बेटे ने उनसे मिलने की बात कह रहे हैं।
बाबिल ने लिखा, 'मैं उन सभी संवेदनाओं के लिए तहेदिल से आभारी हूं जो आप प्यारे लोग मुझे भेज रहे हैं। हालांकि, मुझे उम्मीद है कि आप समझ रहे होंगे कि अभी मैं जवाब देने में सक्षम नहीं हूं क्योंकि मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता।' उन्होंने कहा, 'मैं आपके पास आऊंगा लेकिन फिलहाल नहीं। बहुत बहुत धन्यवाद। आपको प्यार।'
