इलियाना डिक्रूज का हाल ही में ब्वॉयफ्रेंड एंड्र्यू नीबोन के साथ ब्रेकअप हो गया है. ब्रेकअप के बाद इलियाना ने नीबोन को अनफॉलो भी कर दिया और इंस्टाग्राम से सारी फोटोज डिलीट भी कर दी हैं. ब्रेकअप से उबरना किसी के लिए आसान नहीं होता है, लेकिन इलियाना ने इस बुरे दौर से खुद को बखूबी संभाल लिया है.
खबरों की मानें तो ब्रेकअप के बाद इलियाना काम पर वापस लौट आई हैं और इंडस्ट्री के लोगों से मिलजुल रही हैं. वह लगातार फिल्मों में काम करना चाहती हैं. इलियाना इन दिनों मल्टी स्टारर फिल्म 'पागलपंती' की शूटिंग कर रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, उर्वशी रौतेला और अरशद वारसी जैसे कलाकार नजर आएंगे.
उनकी केमिस्ट्री देख कर प्रतीत होता था कि दोनों एक-दूसरे के लिए समर्पित हैं. लेकिन हाल में आई ब्रेकअप की खबरों ने इलियाना के फैंस का दिल तोड़ दिया है.