ऑस्ट्रेलिया में हो रहे इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2019 में इस बार किंग खान शाहरुख खान से लेकर तब्तू और श्रीराम राधवन को अलग-अलग कैटेगरी में सम्मानित किया गया है। इसी मौके करण जौहर की फिल्म कुछ-कुछ होता है को भी 20 साल पूरे हो गए।
बता करें अवॉर्ड्स की तो आईआईएफएम में तब्बू को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया। वहीं एक्सीलेंस इन सिनेमा का अवॉर्ड शाहरुख खान को दिया गया। बीते दो दिनों से लगातार स्टार्स की तस्वीर आईआईएफएम से आ रही थी। फिर चाहे वो मलाइका अरोड़ा हो या तब्बू। सभी बेहद खूबसूरत लग रहे थे।
तब्बू को जब ये अवॉर्ड दिया गया तो उन्होंने कहा कि पहली बार उन्हें ऑस्ट्रेलिया में अवॉर्ड मिला है। इस बात को वो जिंदगीभर याद रखेंगी। नीचे लिल्ट में पढ़िए किस-किस और कौन-कौन सी फिल्म को अवॉर्ड्स मिला।
बेस्ट फिल्म- गल्ली बॉयबेस्ट एक्टर- विजय सेतुपति (सुपर डिलक्स)बेस्ट एक्ट्रेस- तब्बू (अंधाधुन)बेस्ट डायरेक्टर- श्रीराम राधवन (अंधाधुन)पीपुल्स च्वॉइस अवॉर्ड- सिम्बाएक्सीलेंस इन सिनेमा अवॉर्ड- शाहरुख खानबेस्ट इडी फिल्म- बुलबुल कैन सिंगबेस्ट शॉर्ट फिल्म-माय नेम इज मोहम्मद एंड रैघ्ड, वी डोंट एग्जिस्ट हीयर एनी मोरइक्ववैलिटी इन सिनेमा अवॉर्ड – चसकिट, सुपर डिलक्सडाइवर्सटी अवॉर्ड- ओनिर