अगर आप भी हैं क्राइम-थ्रिलर के शौकीन, तो ये 10 बेहतरीन फिल्में वीकेन्ड पर आपको जरूर देखनी चाहिए

By वैशाली कुमारी | Published: July 31, 2021 04:24 PM2021-07-31T16:24:51+5:302021-07-31T16:24:51+5:30

बीते सालों में कई ऐसी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं, जिसने दर्शकों को अंत तक बांधे रखा है। यहां बात करेंगे उन 10 बेहतरीन सस्पेंसिव फिल्मों और वेब सीरीज की जिन्हे आप जरूर देखना चाहेंगे। 

If you are found of crime-thriller, then these 10 best movies, you must watch on weekends | अगर आप भी हैं क्राइम-थ्रिलर के शौकीन, तो ये 10 बेहतरीन फिल्में वीकेन्ड पर आपको जरूर देखनी चाहिए

10 बेहतरीन सस्पेंसिव फिल्मों और वेब सीरीज

Highlightsनवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे की बेहतरीन फिल्म 'रात अकेली है'  OTT पर रिलीज हुई थीहसीन दिलरुबा नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी हैं2019 मे रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ दिल्ली क्राइम ऋची मेहता के निर्देशन में बनी थी

बॉलीवुड में हर तरह की फिल्मे बनती हैं। जिसमें एक्शन, थ्रिलर, कॉमेडी, ड्रामा, हॉरर, रोमांटिक और सस्पेंसिव फिल्में शामिल हैं। बीते सालों में कई ऐसी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं, जिसने दर्शकों को अंत तक बांधे रखा है। यहां बात करेंगे उन 10 बेहतरीन सस्पेंसिव फिल्मों और वेब सीरीज की जिन्हे आप जरूर देखना चाहेंगे। 

• Rat Akeli Hai : 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे की बेहतरीन फिल्म 'रात अकेली है'  OTT पर रिलीज हुई थी। जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। ये फिल्म अंत तक आपको बांध कर रखती है।

• Haseen Dillruba : 

हसीन दिलरुबा नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी हैं। यह मोस्ट मर्डर मिस्ट्री पर आधारित बेस्ट वेब फिल्म्स में से एक है। इस वेब फिल्म में बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्री तापसी पन्नू, विक्रांत मेसी और हर्षवर्धन राणे मुख्य भूमिका में नजर आए थे। जिन लोगों को मर्डर मिस्ट्री देखने का शौक है यह वेब फिल्म उनके लिए बहुत अच्छी हैं। 

•  Delhi Crime : 

2019 मे रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ दिल्ली क्राइम ऋची मेहता के निर्देशन में बनी थी। इस सीरीज का हर एपिसोड अपने आप में एक सस्पेंस से भरा हुआ है। शेफाली शाह ने इसमें डिप्टी कमिश्नर वर्तिका चतुर्वेदी की भूमिका निभाई है। 'दिल्ली क्राइम' की देश-दुनिया में काफी तारीफ हुई है।

• Ek Ruka Hua Faishla : 

80 के दशक की पंकज कपूर अभिनीत फिल्म 'एक रुका हुआ फैसला' काफी दिलचस्प फिल्म है। कहा जाता है कि इस फिल्म की कहानी इतनी सस्पेंसिव थी कि लोग सिनेमा में भी दो-दो बार देखने गए थे। एक व्यक्ति के मर्डर के मुद्दे पर 12 सदस्यों की जूरी इस पर काम करती नजर आती है। 

• Criminal Justice : 

क्रिमिनल जस्टिस के दो भाग डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हुए हैं। पहले भाग में विक्रांत मैसी एक लड़की के घर जाते हैं और उसी रात लड़की का मर्डर हो जाता है। हत्या और रेप के आरोप में विक्रांत यानी आदित्य को पुलिस पकड़कर ले जाती है। क्या आदित्य को इंसाफ मिलेगा और उस रात किसने लड़की की हत्या की ये जानना चाहते हैं तो ये सीरीज आपके वीकेंड को खास बना सकती है।

• Ratsashan: 

तमिल इंडस्ट्री की अब तक की बेस्ट सस्पेंस थ्रिलर फिल्म रत्सासन (Ratsasan) भी अगर आपने नहीं देखी तो जरूर देखिए। विष्णु विशाल की ये फिल्म आखिर तक सस्पेंस बनाए रखती है।

• Patal Lok : 

क्राइम थ्रिलर की बेस्ट सीरीज में 'पाताल लोक' भी शामिल है। इसमें जयदीप अहलावत, नीरज कबि, इश्वाक सिंह और गुलपनाग ने जबरदस्त एक्टिंग की है। इस वेब सीरीज में एक पत्रकार की हत्या की साजिश में गिरफ्तार चार क्रिमिनल्स की कहानी दिखाई गई है। 

• Who Killed Sara : 

हू किल्ड सारा? सीजन 2 सारा के कत्ल का रहस्य सांसें रोक देने वाला है। इस वीकेंड आप सबसे पहले इसे देख सकते हैं।

• Silence: 

मनोज बाजपेयी की थ्रिलर फिल्म ‘साइलेंस, कैन यू हियर इट’ जी 5 पर देखी जा सकती है। मनोज वाजपेयी ने इसमें एसीपी अविनाश वर्मा का किरदार उन्होंने निभाया है और इसकी कहानी एक लड़की के मर्डर से शुरू होती है।

• November Story : 

वेब सीरीज ‘नवंबर स्टोरी’ तमिल में बनी वेब सीरीज है। इसे हिंदी में डब करके रिलीज किया गया है। इसमें लीड किरदार तमन्ना भाटिया का है। अल्जामइर्स से पीड़ित अपने लेखक पिता को बचाने में लगी एक बेटी की इस कहानी में इतने सारे सस्पेंस हैं कि दर्शक माथा पकड़ लेता है। 

Web Title: If you are found of crime-thriller, then these 10 best movies, you must watch on weekends

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे