अमिताभ बच्चन की फिल्म सत्ते पे सत्ता जो 1982 में आई थी उसका रीमेक बनाने की तैयारी चल रही है। अमिताभ की फिल्म का इस प्रोजेक्ट के लिए फराह खान और रोहित शेट्टी काम कर रहे हैं। अमिताभ-हेमा मालिनी की जोड़ी की इस फिल्म की रीमेक जल्द फैंस को पर्दे पर दिखेगी जिसमें ऋतिक रोशन नजर आएंगे।
खबर के अनुसार मेकर्स मेल लीड की कास्टिंग पर काम कर रहे हैं और अमिताभ बच्चन के रोल के लिए ऋतिक रोशन को कास्ट करने की तैयारी है। फराह ने इसको लेकर ऋतिक से बात भी की है। कहा जा रहा है ऋतिक ने इसके लिए हामी भी भर दी है।
इस फिल्म को रोहित शेट्टी प्रोड्यूस करेंगे। ऋतिक से पहले शाहरुख खान और अक्षय कुमार के नाम भी सामने आए थे। ऐसे में देखना होगा ऋतिक कितना अमिताभ के रोल को पर्दे पर प्ले कर पाते हैं। इससे पहले ऋतिक अमिताभ की अग्निपथ के रीमेक में भी नजर आ चुके हैं।