बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म में फैंस ऋतिक बनें आनंद कुमार के रोल को खासा पसंद कर रहे हैं। ऐसे में गुरुपूर्णिमा के अवसर पर ऋतिक आनंद कुमार के होम टाउन पहुंचे हैं।
ऋतिक के पटना पहुंचने पर आनंद कुमार और फैंस ने जमकर स्वागत किया है। ऋतिक से मुलाकात की आनंद कुमार ने ट्विटर पर फोटो शेयर की हैं। आनंद ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि 'गौतम बुद्ध, महावीर और चाणक्य की पवित्र भूमि आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आपका स्वागत करती है रितिक जी।
आनंद कुमार के द्वारा शेयर की गई फोटो में एक्टर और आनंद गले मिलते नजर आ रहे हैं।इस दौरान दोनों काफी खुश भी नजर आ रहे हैं। ऋतिक की सुपर 30 आनंद कुमार के जीवन पर आधारिक हैं। आनंद ने बिहार में आईआईटी-जेईई के स्टूडेंट्स को मुफ्त में शिक्षा दी।
फिल्म को फैंस जमकर पसंद कर रहे हैं और फिल्म जमकर कमाई कर रही है। फिल्म ने केवल 4 दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।ऋतिक की फिल्म ने सोमवार को करीब 6.75-7 करोड़ की कमाई की है।