'सुपर 30' की सफलता के बाद आनंद कुमार के होम टाउन पहुंचे ऋतिक रोशन, देखें खास फोटो
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 16, 2019 16:46 IST2019-07-16T16:42:26+5:302019-07-16T16:46:03+5:30
आनंद कुमार के द्वारा शेयर की गई फोटो में एक्टर ऋतिक रोशन और आनंद गले मिलते नजर आ रहे हैं।इस दौरान दोनों काफी खुश भी नजर आ रहे हैं।

'सुपर 30' की सफलता के बाद आनंद कुमार के होम टाउन पहुंचे ऋतिक रोशन, देखें खास फोटो
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म में फैंस ऋतिक बनें आनंद कुमार के रोल को खासा पसंद कर रहे हैं। ऐसे में गुरुपूर्णिमा के अवसर पर ऋतिक आनंद कुमार के होम टाउन पहुंचे हैं।
ऋतिक के पटना पहुंचने पर आनंद कुमार और फैंस ने जमकर स्वागत किया है। ऋतिक से मुलाकात की आनंद कुमार ने ट्विटर पर फोटो शेयर की हैं। आनंद ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि 'गौतम बुद्ध, महावीर और चाणक्य की पवित्र भूमि आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आपका स्वागत करती है रितिक जी।
The pious land of Gautam Buddh, Mahavir and Chanakya welcomes you Hrithikji today on Guru Purnima. #super30pic.twitter.com/FhvpCl6Fak
— Anand Kumar (@teacheranand) July 16, 2019
आनंद कुमार के द्वारा शेयर की गई फोटो में एक्टर और आनंद गले मिलते नजर आ रहे हैं।इस दौरान दोनों काफी खुश भी नजर आ रहे हैं। ऋतिक की सुपर 30 आनंद कुमार के जीवन पर आधारिक हैं। आनंद ने बिहार में आईआईटी-जेईई के स्टूडेंट्स को मुफ्त में शिक्षा दी।
फिल्म को फैंस जमकर पसंद कर रहे हैं और फिल्म जमकर कमाई कर रही है। फिल्म ने केवल 4 दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।ऋतिक की फिल्म ने सोमवार को करीब 6.75-7 करोड़ की कमाई की है।