हॉलीवुड का #MeToo बॉलीवुड से होते हुए पहुंचा मॉलीवुड, मलयालम अभिनेता मुकेश पर लगे गंभीर आरोप

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: October 9, 2018 07:00 PM2018-10-09T19:00:01+5:302018-10-09T19:11:13+5:30

#MeToo: बॉलीवुड में अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप लगाए। हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिसा मिलानो ने अक्टूबर 2017 में #MeToo हैशटैग के साथ अपने संग हुए यौन शोषण की बात सार्वजनिक की थी।

Hollywood #MeToo Mollywood after Bollywood South India Malayalam Hero Mukesh accused of sexual harassment | हॉलीवुड का #MeToo बॉलीवुड से होते हुए पहुंचा मॉलीवुड, मलयालम अभिनेता मुकेश पर लगे गंभीर आरोप

#MeToo के तहत बॉलीवुड में नाना पाटेकर, विकास बहल,रजत कपूर, वरुण ग्रोवर और आलोक नाथ इत्यादि पर गंभीर आरोप लग चुके हैं।

तिरुवनन्तपुरम, नौ अक्टूबर: मलयाली अभिनेता से सांसद बने मुकेश भी देश में चल रहे ‘मी टू‘ अभियान की चपेट में आ गए हैं। बॉलीवुड की एक महिला कास्टिंग डायरेक्टर ने आरोप लगाया है कि वर्ष 1999 में एक टेलीविजन शो की शूटिंग के दौरान मुकेश ने उनके साथ बदसलूकी की थी।

टेस जोसेफ ने मंगलवार को ट्विटर पर घटना की जानकारी देते हुए बताया कि धारावाहिक ‘कोटीस्वरन’ की शूटिंग के दौरान ‘गॉड फादर’ के अभिनेता ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था।

‘मी टू’ अभियान का हिस्सा बनते हुए टेस ने ट्वीट किया, ‘‘19 वर्ष लगे लेकिन मेरी कहानी यहां हैं....’’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं 20 वर्ष की थी, ‘कोटीस्वरन’ का निर्देशन कर रही थी जब मलयालम मेजबान मुकेश ने मुझे कई बार अपने कमरे में बुलाया और मेरा कमरा बदलवा कर अपने पास वाला भी करवा दिया।’’ 

उन्होंने लिखा, ‘‘मेरे उस समय के बॉस डेरेक ओ'ब्रायन ने मुझ से कई घंटो तक बात की और मुझे दूसरी उड़ाऩ (फ्लाइट) से ही वहां से भेज दिया। इस बात को 19 वर्ष हो गए, डेरेक शुक्रिया।’’ 

टेस ने उनका कमरा बदलने के लिए पांच सितारा होटल के कर्मचारियों पर भी निशाना साधा। टेस ‘लायन’, ‘लाइफ ऑफ पाई’ और ‘द नेमसेक’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।


बॉलीवुड में #MeToo की शुरुआत

एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने पिछले महीने अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन शोषणा का आरोप लगाकार बॉलीवुड में मी टू मूवमेंट की शुरुआत की। नाना पाटेकर ने सभी आरोपों से इनकार किया।

पाटेकर के बाद क्वीन फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल पर फैंटम फिल्म्स की एक पूर्व कर्मचारी ने यौन शोषणा का आरोप लगाया। इसके बाद रजत कपूर, आलोक नाथ, वरुण ग्रोवर, चेतन भगत, प्रशांत झा, एमजे अकबर जैसे अभिनेताओं, लेखकों और नेताओं पर मी टू के तहत यौन शोषण के आरोप लगे।

हॉलीवुड में #MeToo की शुरुआत

हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिसा मिलानो ने अक्टूबर 2017 में #MeToo हैशटैग के साथ अपने संग हुए यौन शोषण की बात सार्वजनिक की थी। एलिसा का ट्वीट वायरल हो गया और पूरी दुनिया में लाखों खासो-आम महिलाओं ने इस हैशटैग के साथ अपने संग हुए शोषण की बात सार्वजनिक की। हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वी वाइंस्टाइन, अभिनेता केविन स्पेसी जैसे बड़े लोगों पर यौन शोषण के आरोप लगे। 

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

English summary :
Hollywood #MeToo reached Mollywood after bollywood. Malayalam Actor Mukesh accused of sexual harassment.


Web Title: Hollywood #MeToo Mollywood after Bollywood South India Malayalam Hero Mukesh accused of sexual harassment

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे