सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स मामले में मीडिया कवरेज को लेकर एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है। दिल्ली हाई कोर्ट रकुल प्रीत की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई की है और निर्देश जारी किया है।
दिल्ली हाईकोर्ट ने रकुल प्रीत सिंह की याचिका पर केंद्र और अन्य को नोटिस जारी किया, जिसमें यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि मीडिया के किसी भी माध्यम में अभिनेत्री से संबंधित कार्यक्रम ना तो प्रसारित हो और ना ही कोई लेख छपे।
रकुल प्रीत सिंह ने दिल्ली हाई कोर्ट से मांग की कि उनके खिलाफ ड्रग्स मामले में मीडिया रिपोर्ट को रोका जाए। रकुल प्रीत सिंह ने अपनी याचिका में कहा है कि मीडिया में चलाई जा रही खबरों से उनकी इमेज खराब हो रही है।उनको लेकर बहुत सारी खबरें बिना उनसे कन्फर्म किये चलाई जा रही हैं।
इससे पहले, 17 सितंबर को रकुल प्रीत सिंह ने हाई कोर्ट में इसी मामले पर याचिका दायर की थी जिस पर हाई कोर्ट ने रकुल प्रीत से इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री में शिकायत करने के लिए कहा था और एनबीए, प्रसार भारती समेत अन्य को नोटिस जारी किया था।