यह मेरी वर्षों की मेहनत का फल है, 'इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने पर हेमा मालिनी

By अनिल शर्मा | Updated: November 21, 2021 15:05 IST2021-11-21T14:21:42+5:302021-11-21T15:05:51+5:30

अवॉर्ड मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए ड्रीम गर्ल ने कहा कि यह उनके वर्षों की मेहनत का फल है।

hema malini on receiving indian film personality award at iffi 2021 It is a fruit of my labour over years | यह मेरी वर्षों की मेहनत का फल है, 'इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने पर हेमा मालिनी

यह मेरी वर्षों की मेहनत का फल है, 'इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने पर हेमा मालिनी

Highlightsउद्घाटन कार्यक्रम की मेजबानी फिल्म निर्माता करण जौहर और एंकर मनीष पॉल ने की थी।300 से अधिक फिल्मों का प्रदर्शन होगा और यह 20 नवंबर से 28 नवंबर तक चलेगा

पणजी (गोवा): गोवा में आयोजित हो रहे 52वें इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) में शनिवार को दिग्गज अभिनेत्री व सांसद हेमा मालिनी को 'इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर 2021' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने उन्हें यह अवॉर्ड दिया।

अवॉर्ड मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए ड्रीम गर्ल ने कहा कि यह उनके वर्षों की मेहनत का फल है। बकौल हेमा मालिनी, बतौर सांसद मैंने मथुरा के लिए कई कार्य किए तो दर्शकों को पर इसका भी खासा प्रभाव पड़ा है। इसके साथ ही मैं एक नर्तकी और फिल्म कलाकार भी हूं।

 हेमा मालिनी को अवॉर्ड देते हुए केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री, अनुराग ठाकुर ने अभिनेत्री की काफी सराहना की। ठाकुर ने कहा, उन्होंने  फिल्म प्रेमियों की पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध करने का काम किया है। गौरतलब है कि फिल्म गीतकार और सीबीएफसी के अध्यक्ष प्रसून जोशी को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

यह पहली बार है जब कोरोना महामारी के बाद गोवा में किसी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह में 95 देशों की करीब 624 फिल्मों को सम्मिलित किया गया है। इस समारोह का संचालन गोवा सरकार और सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत काम करने वाले फिल्म समारोह निदेशालय द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।

गोवा में इस सामारोह की शुरुआत साल 1952 से हुई थी। हर साल इसका आयोजन किया जाता है। हाइब्रिड इवेंट में दुनिया भर की 300 से अधिक फिल्मों का प्रदर्शन होगा और यह 20 नवंबर से 28 नवंबर तक चलेगा। उद्घाटन कार्यक्रम की मेजबानी फिल्म निर्माता करण जौहर और एंकर मनीष पॉल ने की थी।

 

Web Title: hema malini on receiving indian film personality award at iffi 2021 It is a fruit of my labour over years

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे