Hema Malini Birthday Special: धर्मेन्द्र ही नहीं ये दो स्टार भी थे हेमा पर फिदा, जानिए क्यों बदलना पड़ा धर्म

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: October 16, 2018 09:16 IST2018-10-16T08:05:13+5:302018-10-16T09:16:33+5:30

Happy Birthday Hema Malini (हेमा मालिनी 70वां जन्मदिन): बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली हेमा मालिनी आज अपना 70वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 16 अक्टूबर, 1948 को हुआ था। हेमा के बर्थडे पर जानिए उनके फिल्मी और लव लाइफ के बारे में कुछ कमसुनी बातें।

Hema Malini converted to Islam to marry Dharmendra | Hema Malini Birthday Special: धर्मेन्द्र ही नहीं ये दो स्टार भी थे हेमा पर फिदा, जानिए क्यों बदलना पड़ा धर्म

Happy Birthday Hema Malini (हेमा मालिनी 70वां जन्मदिन)

आज (16 अक्टूबर) अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी का जन्मदिन है। हेमा मालिनी ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म  'सपनों का सौदागर' (1968) से की थी, जिसमें वो राजकपूर की हीरोइन बनी थीं। उस वक्त वो महज 20 साल की थीं और राजकपूर से उम्र में 24 साल छोटी थीं। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दीं। हेमा के जन्मदिन पर हम उनके फिल्मी करियर और लव लाइफ के बारे में कुछ कम सुने पहलू पेश करेंगे।

हेमा मालिनी पर फिदा थे तीन स्टार एक्टर

उस दौर के फिल्मी मैगजीन में छपी रिपोर्ट की मानें तो हेमा मालिनी केवल रुपहले पर्दे की ड्रीम गर्ल नहीं थी बल्कि बॉलीवुड की भी स्वप्न सुंदरी थीं। धर्मेंद्र से हेमा ने शादी ही कर ली लेकिन माना जाता है कि उनके अलावा जीतेंद्र और संजीव कुमार ने भी हेमा के सामने विवाह का प्रस्ताव रखा था। हेमा ने इन दोनों अभिनेताओं का प्रस्ताव ठुकराकर दो बच्चों के पिता धर्मेंद्र को अपना जीवनसाथी चुना। 

धर्मेंद्र और हेमा का प्यार

धर्मेंद्र हेमा माल‍िनी से 13 साल बड़े हैं। दोनों पहली बार 1970 में आई फ‍िल्‍म 'शराफत' और 'तुम हसीन मैं जवां' में आए, जिसके बाद दोनों के बीच नजदिकियां बढ़ीं और धीरे-धीरे दोनों को प्यार हो गया। लेकिन, फिल्मों में आने से पहले धर्मेन्द्र की शादी प्रकाश कौर से हो चुकी थी और उनके लिए  दूसरी शादी करना कानूनन मुश्किल था। धर्मेंद्र अपनी पत्‍नी प्रकाश से अलग नहीं होना चाहते थे। लेकिन, हेमा मालिनी का परिवार इस रिश्ते से नाखुश था एक तो धर्मेंद्र पंजाबी थे दूसरा वह पहले से ही शादीशुदा थे।

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की मुलाकातें

हेमा के पिता को जब अपनी बेटी के धर्मेंद्र से अफ़ेयर की खबर मिली तो वो उनकी शादी के लिए लड़के देखने लग गये। लेकिन, अब हेमा का धर्मेंद्र के बिना रहना मुश्किल हो गया था। इसी वजह से दोनों को छुप-छुपकर मिलना होता था। कई बार हेमा के परिवार से कोई न कोई शूटिंग पर भी आ जाता था। इसी के चलते दोनों का मिलना बस शूटिंग के दौरान हो होता था, लेकिन धर्मेन्द्र भी कम ना थे। वह फिल्मों के कैमरामैन को पटा लेते थे।

हेमा के साथ उनके रोमांटिक सीन के रीटेक बार-बार हों इसके लिए वह कैमरामैन से कह देते कि वो उस शॉट को एक बार में ओके ना करें। धर्मेंद्र  एक सीन को दोबारा रीटेक करवाने के लिए कैमरामैन को रिश्वत के तौर पे पैसे दिया करते थे। हेमा और धर्मेंद्र का प्‍यार फिल्म शोले तक आते-आते परवान चढ़ चुका था और दोनों ने शादी का फैसला कर लिया।

हेमा और धर्मेंद्र ने शादी के लिए अपनाया इस्लाम

शायद ही आपको पता होगा क‍ि धर्मेंद्र ने हेमा से शादी धर्म और नाम बदल कर की थी। 1979 में दोनों ने मुस्लिम धर्म कबूल कर शादी कर ली थी, लेकिन धर्मेंद्र ने हेमा के सामने ये भी शर्त रखी थी कि वो शादी के बाद अपनी पहली पत्नी प्रकाश, बच्चों और परिवार को नहीं छोड़ेंगे। हेमा ने उनकी ये शर्त मान ली थी। हेमा और धर्मेन्द्र की दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं।

हेमा और धर्मेंद्र की जोड़ी पर्दे पर है हिट

धर्मेंद्र और हेमा ने कई फ‍िल्‍मों में साथ काम क‍िया है, जिनमें नया जमाना, सीता और गीता, राजा जानी, जुगनू, पत्‍थर और पायल, प्रत‍िज्ञा, द बर्निंग ट्रेन, द‍िल का हीरा, अलीबाबा और 40 चोर, आसपास, रज‍िया सुल्‍तान जैसी फिल्में शामिल हैं।

हेमा मालिनी की राजनीत में एंट्री

हेमा मालिनी ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत 1999 में की थी  जब उन्होंने पहली बार भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करना शुरू किया। लेकिन, 2004 से  हेमा सक्रिय राजनीति में आईं। फिलहाल हेमा मालिनी मथुरा से लोक सभा सांसद हैं।

English summary :
Happy Birthday Hema Malini Birthday 2018: Today (October 16th) is the birthday of actress and BJP MP Hema Malini. Hema Malini started her Bollywood career with the movie 'Sapano Ka Saudagar' (1968)


Web Title: Hema Malini converted to Islam to marry Dharmendra

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे