बॉलीवुड में अपनी हर फिल्म में गाड़ियों का सुपर एक्शन सीन दर्शाने वाले रोहित शेट्टी का आज जन्मदिन है। रोहित का जन्म 14 मार्च 1974 को हुआ। आज वह बॉलीवुड में कॉमेडी एक्शन फिल्मों के बेहतरीन निर्देशकों में से एक माने जाते हैं। भले ही रोहित स्टार डायरेक्टर बन गए हैं, लेकिन जिंदगी में उन्होंने बहुत संघर्ष देखे हैं। आज रोहित की हर एक फिल्म करोड़ों कमाती है। उनकी हर फिल्म पर्दे पर धमाल कर जाती है, आइए आज रोहित के जन्मदिन पर जीवन की कुछ खास बातें-
बचपन कैसा बीता
रोहित जब बहुत छोटे थे तभी उनके पिता का निधन हो गया था। उस वक्त परिवार को पालने के लिए उनकी मां को फिल्म इंडस्ट्री में जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर काम करना पड़ा था। रोहित के पिता भी फैमिली के लिए कुछ छोड़कर नहीं गए थे, रोहित का बचपन संघर्षों में ही बीता था।
तब्बू के कपड़े करने पड़े प्रेस
ऐसे की शुरुआत
15 साल की उम्र में रोहित को किसी तरह से कुकू कोहली के साथ काम करने का मौका मिला था। 'फूल और कांटे' रोहित की पहली फिल्म थी, जिसमें रोहित ने असिस्टेंट डायरेक्टर का काम किया था। इस फिल्म के लिए रोहित को 35 रुपये मिले थे। यहीं से रोहित और अजय बहुत अच्छे दोस्त हो गए थे।