हैप्पी बर्थडे राजू श्रीवास्तव: आम इंसान की आदतों में छुपा हास्य निकाल लेते हैं 'गजोधर भैय्या', जानें कॉमेडी से राजनीति तक का सफर
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 25, 2018 07:18 IST2018-12-25T07:18:23+5:302018-12-25T07:18:23+5:30
Happy Birthday Raju Shrivastav Special Unknown Facts:राजू श्रीवास्तव 'कॉमेडी का महामुकाबला', 'कॉमेडी सर्कस', 'लाफ इंडिया लाफ' और 'गैंग्स ऑफ हंसीपुर' जैसे कॉमेडी शोज में नजर आ चुके हैं।

हैप्पी बर्थडे राजू श्रीवास्तव: आम इंसान की आदतों में छुपा हास्य निकाल लेते हैं 'गजोधर भैय्या', जानें कॉमेडी से राजनीति तक का सफर
फैंस के बीच गजोधर के नाम से मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का भला कौन दीवाना नहीं है। 25 दिसंबर 1963 को उनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था। राजू का असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव है। अपने जमाने में राजू श्रीवास्तव के पिता रमेश चंद्र श्रीवास्तव कानपुर के जाने-माने कवि माने जाते थे । उन्हें बलाल काका के नाम से भी जाना जाता है। राजू श्रीवास्तव बचपन से ही मिमिक्री किया करते थे। उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत छोटे मोटे रोल्स से की। आइए आज सबके चहेरे पर हंसी लाने वाले राजू के बारे में कुछ बातों से आप सभी को रुबरु करवाते हैं-
यूं की शुरुआत
राजू बचपने से ही अपना करियर कॉमेडी में ही बनाना चाहते थे। यही कारण था कि स्कूल में भी वह टीचर्स की नक़ल उतारा करते थे। जब वे मुंबई आए तो शुरुआती दौर में 'तेजाब' 'मैंने प्यार किया'(1989) और कई फिल्मों में छोटे-छोटे रोल अदा किया। लेकिन संघर्ष का दौर जारी रहा। इसकी कॉमेडी को असली पहचान रियलटी शो 'ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के पहले सीजन से मिली। हालांकि वह इस शो जीत तो नहीं पाए लेकिन फैंस के बीच अपनी छाप जरुर उन्होंने छोड़ दी।
यूं चुनते हैं कॉमेडी को
ऐसे तो हर कोई राजू को यूपी की टच वाली भाषा और अपने आस पास की चीजों को लेकर कॉमेडी को करना ही उनको सबसे अलग बनाती है। राजू बहुत ही आसानी से आसपास होने वाली घटनाओं को ऑब्जर्व कर लेते हैं, और इस ऑब्जरवेशन में कॉमेडी और दर्द दोनों शामिल होता है। शायद यही कारण है कि उनकी कॉमेडी जीवन से जुड़ी लगती है।

