लाइव न्यूज़ :

जंयती विशेष: महमूद जो खुद को बताते थे अमिताभ बच्चन का 'दूसरा बाप', अंत समय में इस वजह से रहे बिग बी से नाराज

By पल्लवी कुमारी | Updated: September 29, 2018 07:42 IST

Comedian Actor Mehmood Ali Birth Anniversary: महमूद ने चार दशकों के अपने लंबे फिल्मी करियर के दौरान 300 से अधिक हिंदी फिल्मों में काम किया। मेहमूद को 'कॉमिक रोल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन' के लिए फिल्मफेयर पुरस्कारों के लिए 25 बार अवार्ड मिल चुका है।

Open in App

नई दिल्ली, 29 सितंबर: हिंदी सिनेमा जगत में अगर कॉमेडी फिल्मों के लिए किसी को जाना जाता है तो वह है महमूद। आज( 29 सितंबर) को उनका 85वां जयंती है। महमूद का जन्म 29 सितंबर 1932 को फिल्म नगरी मुंबई में हुआ था। अभिनय का शौक महमूद को विरासत में मिला। उनके पिता मुमताज अली 40-50 के दशक के मशहूर स्टेज आर्टिस्ट थे। इसके साथ वह एक अच्छे डांसर भी थे। बचपन से ही महमूद को एक्टिंग के लिए अपने पिता के सात फिल्म स्टूडियो जाया करते थे। महमूद आठ भाई-बहन थे। 1943 में महमूद ने बॉम्बे टाकीज की फिल्म 'किस्मत' से अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत की। इस फिल्म में महमूद ने एक बाल कलाकार की भूमिका में थी। 

महमूद ने चार दशकों के अपने लंबे फिल्मी करियर के दौरान 300 से अधिक हिंदी फिल्मों में काम किया। मेहमूद को 'कॉमिक रोल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन' के लिए फिल्मफेयर पुरस्कारों के लिए 25 बार अवार्ड मिल चुका है। इसके साथ ही 19 बार कैमियो रोल के लिए उनको पुरस्कार दिया गया है। इसके अलावा महमूद को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए भी छह बार अवार्ड मिल चुका है। महमूद के जन्मदिन पर हम आपको उनके और अमिताभ बच्च रिश्ते के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे महमूद अपने आखिरी वक्त में काफी उदास रहते थे।

अमिताभ बच्चन को महमूद ने ना जाने कितनी फिल्मों में ब्रेक दिलाया। अमिताभ बच्चन उनको खुद दूसरा पिता कहते थे। 27 सिंतबर को अमिताभ बच्चन नेबॉम्बे टू गोवा (1972) की 46 वीं वर्षगांठ होने पर अमिताभ ने महमूद पर एक ब्लॉग लिखकर उनको फिल्म में कास्ट करने के लिए धन्यवाद दिया था। अमिताभ बच्चन ने लिखा, महमूद ने सभी बाधाओं को हठाते हुए मुझे इसमें लीड रोल दिया। 

इतने अच्छे रिश्ते होने के बाद भी अमिताभ बच्चन ने अपनी कुछ हरकतों से महमूद को काफी निराश किया। महमूद ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, ''मेरा बेटा अमित आज 25 साल का हो गया है। फिल्मी लाइन में उसने पूरे 25 वर्ष पूरे कर लिए हैं। अल्ला उसे सेहत दे। ऊरूज पर रखे। दुनिया में दो तरह के पिता होते हैं, एक जो आपको पैदा करता हैं, दूसरा जो आपको कमाना सीखाता है, मैं अमिताभ का वही पिता हूं। खास कर जिस दिन आदमी को सफलता मिल जाती है, उसके दो बाप हो जाते हैं, एक पैदा करने वाला, एक काम सीखाने वाल।  

उन्होंने आगे कहा, ''मैंने अमित को अपने साथ में रख के, घर में रख के, काम सिखाया। पिक्चरें दिलाईं। पिक्चरों में काम दिया। अमित भी मेरा बहुत इज्जत करता है। वो कहीं भी बैठा रहे, पीछे से मेरी आवाज सुन खड़ा हो जाता था। लेकिन आखिर में मुझे इतना फील हुआ जब मेरा बाइपास हुआ, ओपन हार्ट सर्जरी। उसके पिता बच्चन साहब (हरविंश राय बच्चन) गिर गए थे, तो मैं उन्हें देखने गया था, क्योंकि एक कर्टसी है, और उसके एक हफ्ते बाद जब मेरा बाइपास हुआ तो अमित अपने वालिद को लेकर वहां आए ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में, जहां मैं भर्ती था, लेकिन अमित मेरे से वहां मिलने नहीं आया। उसने दिखा दिया कि पैदा करने वाला बाप ही असली बाप होता है और नकली बाप नकली बाप होता है। उसने मुझे विश तक नहीं किया फूल तक नहीं भेजा, एक एक गेट वेल सून का कार्ड तक भी नहीं भेजा। ये जानते हुए कि भाईजान भी इसी हॉस्पिटल में हैं। खैर, मैं बाप ही हूं उसका और कोई बद्दुआ नहीं दूंगा। आई होप, दूसरों के साथ वो ऐसा न करे।''

हालांकि बाद में अमिताभ बच्चन और महमूद ने अपने रिश्तों को सही कर लिया था। अपने इस रैवाया के लिए अमिताभ बच्चन ने भी महमूद से बात कर के माफी मांगी थी, और एक पिता और बड़े भाई जैसे होने के नाते महमूद ने उन्हें माफ भी कर दिया था। महमूद का निधन गंभीर बीमारियों की वजह से लंदन के अस्पताल में 23 जुलाई 2004 को हुआ। 

देखें महमूद का पूरा वीडियो

टॅग्स :महमूदअमिताभ बच्चनबर्थडे स्पेशल
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDharmendra Death News: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे?, अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग पोस्ट में लिखा, धरम जी महानता के प्रतीक थे...

बॉलीवुड चुस्कीDharmendra Funeral: धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में पहुंचे सलमान खान, अमिताभ बच्चन और आमिर खान, नम आंखों से दी विदाई, देखें वीडियो

बॉलीवुड चुस्कीDharmendra Dies: अमिताभ बच्चन, आमिर खान, सलमान खान अंतिम संस्कार के लिए पवन हंस श्मशान घाट पहुंचे

भारतIndira Gandhi Birth Anniversary 2025: आज है देश की पहली महिला प्रधानमंत्री का जन्मदिन, जानें 19 नवंबर की तारीख भारतीय इतिहास में क्यों खास?

बॉलीवुड चुस्कीVIDEO: धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे अमिताभ बच्चन, खुद ड्राइव करते दिखे महानायक, देखें वीडियो

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया