Happy Birthday Deepak Dobriyal: दीपक डोबरियाल के जन्मदिन पर जानिए उनकी 5 बेहतरीन परफार्मेंस से भरी फिल्में

By वैशाली कुमारी | Updated: September 1, 2021 12:53 IST2021-09-01T12:48:36+5:302021-09-01T12:53:44+5:30

मकबूल, लखनऊ सेंट्रल, कालाकांडी जैसी फिल्मों में दीपक अपनी ऐक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। आइये बात करतें हैं दीपक डोबरियाल की कुछ बेहतरीन और यादगार फिल्मों के बारे में , जो उनके प्रशंसक कभी नहीं भूलना चाहेंगे। 

Happy Birthday Deepak Dobriyal | Happy Birthday Deepak Dobriyal: दीपक डोबरियाल के जन्मदिन पर जानिए उनकी 5 बेहतरीन परफार्मेंस से भरी फिल्में

दीपक डोबरियाल

Highlightsदीपक डोबरियाल का आज जन्मदिन हैदीपक को आमतौर पर कॉमिक भूमिकाएँ निभाने के लिए जाना जाता है

बॉलीवुड में छोटे लेकिन मजेदार और रोमांचक किरदार निभाने वाले और अपनी ऐक्टिंग के दम पर रोल में जान फूंकने वाले दीपक डोबरियाल का आज जन्मदिन है। दीपक को आमतौर पर कॉमिक भूमिकाएँ निभाने के लिए जाना जाता है। अभिनेता अपनी हँसा हँसा कर लोट पोट करने वाली कॉमेडी और बोलने के अलग अंदाज से दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब हुये हैं। मकबूल, लखनऊ सेंट्रल, कालाकांडी जैसी फिल्मों में दीपक अपनी ऐक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। आइये बात करतें हैं दीपक डोबरियाल की कुछ बेहतरीन और यादगार फिल्मों के बारे में , जो उनके प्रशंसक कभी नहीं भूलना चाहेंगे। 

 1. ओमकारा (2006) 

दीपक डोबरियाल ने विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी फिल्म ओंकारा में राजन उर्फ 'रज्जू' तिवारी का किरदार निभाया था। इनके साथ-साथ इस फिल्म में अजय देवगन, सैफ अली खान, करीना कपूर और कोंकणा सेन शर्मा भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई दिये थे। इस फिल्म में दीपक के बेहतरीन परफार्मेंस के लिए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला।

2. तनु वेड्स मनु (2011) 

दीपक का अगला यादगार किरदार फिल्म "तनु वेड्स मनु" में देखने को मिला। इस फिल्म में आर माधवन, कंगना रनौत और जिमी शेरगिल ने शानदार अभिनय किया था। लेकिन यह दीपक ही थे जिन्होंने पप्पी की भूमिका निभाकर दर्शकों को तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया। वह इस फिल्म में दर्शकों की स्पेशल अटेन्शन हासिल करने में कामयाब हुये। इस बेहतरीन परफार्मेंस के लिए दीपक को कॉमिक रोल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए प्रोड्यूसर्स गिल्ड फिल्म अवार्ड मिला और कॉमिक रोल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए IIFA अवार्ड के लिए नामांकित किया गया।

3. दबंग 2 (2012)

दबंग 2 मे चुलबुल पांडे के रोल में सलमान खान मुख्य भूमिका में दिखाई दिये थे। इस फिल्म का निर्देशन अरबाज खान ने किया था। इस सुपरहिट फिल्म में दीपक ने गेंदा की भूमिका निभाई। उनका किरदार डॉन के छोटे भाई का है जो सलमान यानी चुलबुल पांडे के साथ फाइट करता है। यहाँ भी दीपक अपनी ऐक्टिंग से दर्शकों का ध्यान खीचने मे कामयाब रहे थे। गेंदा का किरदार बेहद हाइपर किस्म का है जो एक लड़की से शादी करना चाहता है। लेकिन एक गुंडे में लड़की अपना इंट्रेस्ट नहीं दिखाती है। इस फिल्म में दीपक की कॉमिक ऐक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

4.  तनु वेड्स मनु रिटर्न्स (2015) 

तनु वेड्स मनु रिटर्न्स अपने पिछले पार्ट की तरह ही एक जोरदार कॉमेडी फिल्म थी। इस फिल्म में सभी कलाकारों की ऐक्टिंग शानदार रही, लेकिन दीपक डोबरियाल एक बार फिर से पप्पी के किरदार में दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुये। इस फिल्म  के लिए भी दीपक को कॉमिक रोल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए IIFA अवार्ड, कॉमिक रोल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए प्रोड्यूसर्स गिल्ड फ़िल्म अवार्ड, सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का स्टार स्क्रीन अवार्ड और कॉमिक रोल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए टाइम्स ऑफ़ इंडिया फ़िल्म अवार्ड्स भी मिला।

अंग्रेजी मीडियम (2020) :

हिंदी मीडियम के सीक्वल अंग्रेजी मीडियम में, दीपक ने एक गरीब परिवार के पिता की भूमिका निभाई थी। इरफ़ान खान के साथ, दीपक ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया और दिखा दिया कि वह हर रेंज के रोल को बखूबी निभा सकते हैं। इस फिल्म में दीपक ने इरफान के भाई गोपी बंसल की भूमिका निभाई। मुख्य भूमिका मे इरफान खान के साथ दीपक ने भी शानदार काम किया।

Web Title: Happy Birthday Deepak Dobriyal

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे