Aamir Khan Birthday: 'कयामत से कयामत' नहीं ये फिल्म थी आमिर खान के करियर की डेब्यू मूवी, जानें चॉकलेटी बॉय से मि.परफेक्शनिस्ट तक का सफर
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: March 14, 2019 09:05 IST2019-03-14T09:00:05+5:302019-03-14T09:05:15+5:30
Happy Birthday Aamir Khan (Aamir Khan Unknown Facts): आमिर खान गुरुवार को 54 साल के हो जाएंगे, 14 मार्च 1965 को मुंबई में जन्मे आमिर अपने करियर में हर तरह का किरदार निभा चुके हैं.

Aamir Khan Birthday Special (Happy Birthday Aamir Khan, आमिर खान बर्थडे, हैप्पी बर्थडे आमिर खान): Aamir khan Unknown facts, Personal Life, Bollywood Career in hindi
आमिर खान गुरुवार को 54 साल के हो जाएंगे. 14 मार्च 1965 को मुंबई में जन्मे आमिर अपने करियर में हर तरह का किरदार निभा चुके हैं. एक लवर ब्वॉय से लेकर हर तरह के किरदार से उन्होंने दर्शकों पर अपनी गहरी छाप छोड़कर 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' का तमगा हासिल किया है. आमिर के परिवार में शुरू से फिल्मी माहौल रहा है. उनके पिता ताहिर हुसैन एक फिल्म निर्माता थे जबकि चाचा नासिर हुसैन एक फिल्म निर्माता होने के साथ-साथ एक निर्देशक भी थे.
फिल्मफेयर के अलावा उन्हें भारत सरकार ने 'पद्मश्री' और 'पद्मभूषण' अलंकरण से भी सम्मानित किया है. 2 पत्नियां, 3 बच्चे आमिर की दो शादियां हुई हैं. वह अपनी पहली सुपरहिट फिल्म 'कयामत से कयामत तक' रिलीज होने से पहले ही अपनी गर्लफ्रेंड रीना दत्ता के साथ शादी के बंधन में बंध चुके थे. रीना आमिर की बचपन की दोस्त थीं. दोनों के घर अगल-बगल में थे. बताया जाता है कि रीना के हिंदू होने की वजह से आमिर के परिवार वाले इस शादी के लिए राजी नहीं थे. इसलिए उन्होंने परिवार वालों की मर्जी के बिना ही चोरी-छिपे 1986 में शादी कर ली थी.
हालांकि 16 साल तक रीना के साथ रहने के बाद आमिर ने उनको तलाक दे दिया और 28 दिसंबर 2005 को फिल्म डायरेक्ट किरण राव से शादी की. आमिर और किरण का एक बेटा आजाद राव खान है, जबकि रीना दत्ता से आमिर के दो बच्चे- बेटा जुनैद और बेटी ईरा हैं. खबरों के मुताबिक आमिर का बेटा जुनैद भी अन्य स्टारकिड्स की तरह बॉलीवुड में जल्द ही डेब्यू करने वाला है.

