CAA के खिलाफ हिंसा पर बॉलीवुड डायरेक्टर ने कसा अरविंद केजरीवाल पर तंज, कहा- आपको नींद अच्छी आई होगी...

By अमित कुमार | Updated: February 25, 2020 13:45 IST2020-02-25T13:45:28+5:302020-02-25T13:45:28+5:30

दिल्ली के जाफराबाद और मौजपुर में सोमवार को हुई हिंसा में 7 लोगों की मौत भी होने की खबर है। जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल भी शामिल हैं।

Hansal Mehta tweeted about Arvind Kejriwal After delhi violence | CAA के खिलाफ हिंसा पर बॉलीवुड डायरेक्टर ने कसा अरविंद केजरीवाल पर तंज, कहा- आपको नींद अच्छी आई होगी...

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल।

Highlightsहंसल मेहता से पहले बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा था। हिंसा के बाद से सोशल मीडिया पर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

देश की राजधानी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर लगातार हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। दिल्ली के जाफराबाद और मौजपुर में सोमवार को हुई हिंसा में 7 लोगों की मौत भी होने की खबर है। जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल भी शामिल हैं। दिल्ली के भजनपुरा, गोकुलपुरी, चांदबाग, मौजपुर और जाफराबाद इलाके में सोमवार को जमकर पत्थरबाजी और गोलीबारी हुई।

इस हिंसा के बाद से सोशल मीडिया पर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बॉलीवुड डायरेक्टर हंसल मेहता ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा, 'प्रिय अरविंद केजरीवाल, गुड मॉर्निंग, उम्मीद करता हूं कि आपको अच्छी नींद आई होगी, आपने दिल्ली जीती है।" हंसल मेहता का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस ट्वीट पर लोग खूब रिएक्ट दे रहे हैं।

हंसल मेहता से पहले बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा था। सीएए पर हो रहे दिल्ली प्रदर्शन में हुई हिंसा पर अनुराग कश्यप का पूरा गुस्सा आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर फूटा है और पूछा है दिल्ली जल रही है आप कहां हैं।

दिल्ली हिंसा को लेकर अनुराग कश्यप ने ट्वीट करते हुए लिखा है यह आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव जीता था ना ? अभी कहां है अरविंद केजरीवाल और उनके आपिए? तुम्हारी दिल्ली जल रही है। क्या अमित शाह ने खरीद लिया है AAP खुद ही अपना जमीर बेच खाए हो।

Web Title: Hansal Mehta tweeted about Arvind Kejriwal After delhi violence

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे