फिल्‍म 'हैदर' में नजर आ चुका कश्मीर का यह लड़का बन गया था आतंकी, मुठभेड़ में हुई मौत

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 14, 2018 11:02 IST2018-12-14T09:05:01+5:302018-12-14T11:02:22+5:30

शाहिद कपूर की फिल्म हैदर तो हर किसी को याद ही होगी जिसमें एक लड़ता एक दिन गायब होता है और फिर वह आतंकी बन जाता है। ऐसा ही कुछ इस फिल्म में काम करने वाले एक कलाकार ने किया है।

haider film artist killed in encounter in kashmir | फिल्‍म 'हैदर' में नजर आ चुका कश्मीर का यह लड़का बन गया था आतंकी, मुठभेड़ में हुई मौत

फिल्‍म 'हैदर' में नजर आ चुका कश्मीर का यह लड़का बन गया था आतंकी, मुठभेड़ में हुई मौत

शाहिद कपूर की फिल्म हैदर तो हर किसी को याद ही होगी जिसमें एक लड़ता एक दिन गायब होता है और फिर वह आतंकी बन जाता है। ऐसा ही कुछ इस फिल्म में काम करने वाले एक कलाकार ने किया है।

श्रीनगर में 11 कक्षा का साकिब बिलाल एक पाकिस्तानी लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी के साथ हुई मुठभेड़ में 9 दिसंबर को सुरक्षा बलों के हाथ मारा गया। साकिब के परिवार के मुताबिक पर एक स्टेज कलाकार था  और उसने बॉलीवुड फिल्म 'हैदर' में भी एक छोटी सी भूमिका निभाई थी।

हैदर' फिल्म से पहले साकिब स्टेज ड्रमों में कई बार हिस्‍सा ले चुका था, परिवार के मुताबिक अभिनय में उसे काफी रूचि थी। मारे गए साकिब के मामा फिल्‍म 'हैदर' के क्रू में एक कोऑर्डिनेटर के तोर पर शामिल थे और फिल्म के लिए एक्स्ट्रा सितारों का  इंतजाम करते थे। उसके मामा ने ही उसको फिल्म में काम दिलवाया था। साकिब ने तब पहला शॉट फिल्म में दिया जो एक चॉकलेट बॉय था और दूसरे शॉट में वह घायल बच्चों में से एक होता है जो विस्फोट में घायल होने के बाद भी बच निकलता है।

वहीं, परिवार की मानें तो उनको विश्वास नहीं हो रहा है कि साकिब कैसे आतंक के रास्‍ते पर बढ़ गया। साकिब इसी गांव के एक 13 साल के युवा मुदासीर के साथ 31 अगस्त 2018 से गायब हुआ था। परिवार के अनुसार जब वह गायब हुआ था, उस दिन जुम्‍मे का दिन था। मां ने उसको बाजार भेजा था जिसके बाद वह वापस नहीं आया । 

फिर सीधा 9 दिसंबर को सामने आया कि वो और मुदासीर एक पाकिस्तानी आतंकी अली के साथ श्रीनगर के बाहरी इलाके में हुई मुठभेड़ में मारा गया है।    वहीं, पुलिस का कहना है कि साकिब के गायब होते ही उसके जुड़ाब आतंकियों से जुड़ गए थे। लेकिन परिवार को कभी नहीं लगा कि वह आतंक का रास्‍ता चुनेगा।

English summary :
Haider film actor, who played a cameo in Shahid Kapoor starrer film, Saqib Bilal was killed by security forces in an encounter with a Pakistani LeT terrorist, Lashkar-e-Taiba. Saqib, who was among the three militants killed in the gunfight with security force, was a stage artist and also played a small role in the Bollywood film 'Haider'.


Web Title: haider film artist killed in encounter in kashmir

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे