विवादों के बीच 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से किया हैरान, पहले दिन कमाए इतने करोड़

By अनिल शर्मा | Updated: February 26, 2022 09:46 IST2022-02-26T09:34:11+5:302022-02-26T09:46:24+5:30

आलिया भट्ट अभिनीत गंगूबाई काठियावाड़ी ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर लगभग 9.50-10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म की प्रतिक्रिया देखने के लिए आलिया ने शुक्रवार की देर रात खार में गैलेक्सी सिनेमा का भी दौरा किया..

Gangubai Kathiawadi box office collection day 1 Alia Bhatt film opens at 10 cr | विवादों के बीच 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से किया हैरान, पहले दिन कमाए इतने करोड़

Photo: Varinder Chawla

Highlights गंगूबाई काठियावाड़ी ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर लगभग 9.50-10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया फिल्म की प्रतिक्रिया देखने के लिए आलिया ने शुक्रवार की देर रात खार में गैलेक्सी सिनेमा का भी दौरा किया

मुंबईः विवादों में घिरी आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी आखिरकार 25 फरवरी की देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। फिल्म को लेकर लेकर दर्शकों को जायजा लेने खुद आलिया भट्ट देर रात खार में गैलेक्सी सिनेमा का भी दौरा किया जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर देखी जा सकती हैं।

आलिया भट्ट अभिनीत गंगूबाई काठियावाड़ी ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर लगभग 9.50-10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म की प्रतिक्रिया देखने के लिए आलिया ने शुक्रवार की देर रात खार में गैलेक्सी सिनेमा का भी दौरा किया और प्रशंसकों द्वारा उन्हें गंगूबाई-शैली की नमस्ते के साथ बधाई देते हुए देखा गया।

Boxofficeindia.com की रिपोर्ट के मुताबिक गंगूबाई काठियावाड़ी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। फिल्म ने पहले दिन 9.50-10 करोड़ की कमाई की। फिल्म ने मुंबई सर्किट में अच्छा स्कोर किया है। मुंबई सर्किट में पहले दिन का कलेक्शन 83 या इससे अधिक हो सकता है।'

संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित इस फिल्म को रिलीज से पहले बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया गया था। गंगूबाई काठियावाड़ी हुसैन जैदी की पुस्तक माफिया क्वींस ऑफ मुंबई के एक अध्याय पर आधारित है। रिलीज से पहले फिल्म के नाम को लेकर काफी विवाद हुआ। फिल्म में दिखाए कई नामों को लेकर आपत्ति जताई गई थी जिसको लेकर हाईकोर्ट में याचिकाएं दाखिल की गई थीं। सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म के निर्माताओं को रिलीज से पहले इसके नाम को बदलने का सुझाव दिया था।

Web Title: Gangubai Kathiawadi box office collection day 1 Alia Bhatt film opens at 10 cr

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे