Ganesh Chaturthi 2019: बॉलीवुड में गणपती बप्पा पर बनें 10 गानें जिनके बिना अधूरी है आपकी गणेश चतुर्थी

By मेघना वर्मा | Updated: September 1, 2019 13:05 IST2019-09-01T13:05:20+5:302019-09-01T13:05:20+5:30

हिंदू मान्यताओं के अनुसार गणेश चतुर्थी भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। इस मौके पर लोग अपने घरों में भगवान गणेश की  स्थापित करते हैं और फिर कुछ दिन के अंतराल पर विसर्जन कर दिया जाता है।

Ganesh Chaturthi 2019: 10 bollywood songs on Ganpati on Ganesh Chaturthi | Ganesh Chaturthi 2019: बॉलीवुड में गणपती बप्पा पर बनें 10 गानें जिनके बिना अधूरी है आपकी गणेश चतुर्थी

Ganesh Chaturthi 2019: बॉलीवुड में गणपती बप्पा पर बनें 10 गानें जिनके बिना अधूरी है आपकी गणेश चतुर्थी

Highlightsइस साल 2 सितंबर को गणेश चतुर्थी पड़ रही है।बॉलीवुड में गणपति बप्पा पर कई गाने बने हैं।

हिन्दू मान्यताओं में सबसे प्रथम पूजनीय भगवान गणेश के जन्मोत्सव की तैयारी पूरी हो चुकी है। कल यानी 2 सितंबर को पूरे देश में इस गणेश चतुर्थी मनाया जाएगा। लंबे समय के बाद इस गणेश चतुर्थी पर दो बड़े शुभ संयोग बन रहे हैं। वैसे तो पूरे देश में गणेश की आराधना की जाती है मगर सपनों के शहर मुंबई में इसकी अलग ही धूम देखने को मिलती है। 

बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में भी बनी हैं जिनमें गणेश महोत्व का पूरा रंग दिखता है। कई सुरपहिट फिल्मों में गणेश बप्पा की अराधना में कई गाने बने हैं। जिन्हें सुनकर ना सिर्फ गणेश देवता के प्रति अटूट विश्वास और भी बढ़ जाता है बल्कि कितने ही गानों को सुनकर आप एनर्जी से भर जाते हैं। कितने ही गानों को सुनकर झूमने का मन कर जाता है। 

गणेश चतुर्थी के मौके पर आज हम आपको बताने जा रहे है बॉलीवुड के वही गाने जिनसे गणेश जी का जिक्र किया गया है और जिसमें गणेश महोत्सव का पूरा रंग दिखता है। 

1. मोरया रे बप्पा मोरया रे- डॉन

2. आला रे गणेशा- डैडी

3. देवा श्री गणेशा- अग्नीपथ

4. साड्डा दिल वी तू- एबीसीडी

5. गणपति बप्पा मोरया- मरते दम तक

6. देवा हो देवा गणपति देवा- हमसे बढ़कर कौन

7. गणेश आरती- वास्तव

8. सुनो गणपती- जुड़वा 2

9. गजानना- बाजीराव मस्तानी

10. देवा ओ देवा- महानता

हिंदू मान्यताओं के अनुसार गणेश चतुर्थी भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। इस मौके पर लोग अपने घरों में भगवान गणेश की  स्थापित करते हैं और फिर कुछ दिन के अंतराल पर विसर्जन कर दिया जाता है। महाराष्ट्र में बहुत धूमधाम से मनाये जाने वाले इस त्योहार के दौरान भक्त अमूमन 7 से 11 दिन के लिए अपने घर में गणपति को विराजमान कराते हैं। वहीं, कुछ लोग 3, 5, 7 या 10 दिन में भी गणपति का विसर्जन करते हैं। इस तरह से 11 दिन चलने वाला गणेशोत्सव अनंत चतुर्दशी के दिन समाप्त हो जाता है। 

Web Title: Ganesh Chaturthi 2019: 10 bollywood songs on Ganpati on Ganesh Chaturthi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे