Fortune India की ओर से इस साल की टॉप 50 पावरफुल विमेन की लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का नाम भी शामिल है। बॉलीवुड में फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से अपने करियर की शुरूआत करने वाली अनुष्का शर्मा ने इस लिस्ट में जगह पाकर सभी को अमेज कर दिया है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस पोजिशन के लिए उनका मजाक बना रहे हैं।
Fortune India ने अनुष्का शर्मा के लिए लिखा, 'अनुष्का शर्मा सिर्फ अपने क्लोथिंग के लिए नहीं बल्कि कई ब्रांड के एंडोरसमेंट के लिए भी जानी जाती हैं जैसे नीवीआ, एल18, मिन्तरा... एक प्रोड्यूसर भी हैं। 25 साल की उम्र में उन्होंने क्लीन स्टेट फिल्म्स भी की है। और तीन शॉर्ट फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया है जैसे एनएच 10, फिलौरी और परी।'
इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 40 करोड़ रुपये कमाए हैं। Fortune India की इस साल की एनुअल लिस्ट में इंडिया की मोस्ट पॉपुलर वुमेन खिताब उन्हें दिया जाात है जिन्होंने बिजनेस और मार्केटिंग में अच्छा काम करने वाली और सोशल एंड कल्चर इन्फ्लुएंस के लिए भी जानी जाती हैं।
वहीं अनुष्का शर्मा को मिले इस खिताब को लेकर एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान ने उनकी खिल्ली उड़ाई है। एक्टर ने ट्वीट करके कहा अगर अनुष्का शर्मा इस लिस्ट में इंडिया की सबसे पावरफुल महिला बन सकती हैं तो मैं यूएसए का प्रेसिडेंट हूं। मजाक उड़ाते हुए उन्होंने इस ट्वीट को पोस्ट किया है। जिसमें अनुष्का के फैंस उनकी क्लास लगा रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों अनुष्का शर्मा बड़े पर्दे से दूर हैं। आखिरी बार अनुष्का शाहरुख के साथ फिल्म जीरो में दिखी थीं। इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना भी नजर आई थीं। अब खबर है कि अनुष्का शर्मा जल्द ही नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर कई नए प्रोजेक्ट्स को प्रोड्यूसर करने वाली हैं।