बॉलीवुड अभिनेता जितेंद्र पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, केस दर्ज

By स्वाति सिंह | Updated: March 8, 2018 02:41 IST2018-03-08T02:37:55+5:302018-03-08T02:41:26+5:30

एफआईआर दर्ज कर लिया है। हम इस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि महिला ने ई-मेल कर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। 

FIR filed against bollywood actor Jeetendra in sexual assault case | बॉलीवुड अभिनेता जितेंद्र पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, केस दर्ज

बॉलीवुड अभिनेता जितेंद्र पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, केस दर्ज

नई दिल्ली, 8 मार्च: शिमला पुलिस ने बुधवार (7 मार्च ) को बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जितेंद्र के खिलाफ एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न केस दर्ज किया है। महिला ने पुलिस को बताया है कि जितेंद्र ने जनवरी 1971 में उसके साथ घटना को अंजाम दिया था।   तब वह केवल 18 साल की थीं और जितेंद्र की उम्र 28 साल थी। शिमला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

शिमला के एसपी ओमापति जामवाल ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया 'अभी एफआईआर दर्ज कर लिया है। हम इस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि महिला ने ई-मेल कर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मामले की गंभीरता को देखते हुए वह पीड़िता को बुलाकर उसका बयान दर्ज करा सकते हैं। क्योंकि अभी मामला सिर्फ मिले ई-मेल के आधार पर ही दर्ज किया गया है।  


बता दें कि यह आरोप जितेंद्र की चचेरी बहन ने लगाया है। महिला का आरोप है कि जितेंद्र उन दिनों अपनी किसी फिल्म की शूटिंग के लिए दिल्ली से शिमला आए थे।   जहां वह पीड़िता से मिलने के लिए उसके कमरे में आए।   और उसी दौरान उन्होंने पीड़िता का यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की थी।  रिपोर्ट्स के मुताबिक मामले में पुलिस पीड़िता का बयान दर्ज करने के बाद जितेंद्र को भी पूछताछ के लिए बुलाएगी जिससे उनका बयान भी दर्ज किया जा सके।  
 

Web Title: FIR filed against bollywood actor Jeetendra in sexual assault case

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे