'मुन्नाभाई एमबीबीएस' का एक्टर विशाल लापता, 3 साल से नहीं मिल पा रहा है कोई सुराग
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 14, 2019 05:13 IST2019-01-14T05:13:32+5:302019-01-14T05:13:32+5:30

'मुन्नाभाई एमबीबीएस' का एक्टर विशाल लापता, 3 साल से नहीं मिल पा रहा है कोई सुराग
संजय दत्त और अरशद वारसी की सुपरहिट फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' को आपको याद ही होगी. इस फिल्म में गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद सुसाइड करने की कोशिश करने वाले मरीज का किरदार निभाया था एक्टर विशाल ठक्कर ने. अपने इस छोटे-से रोल से दर्शकों के दिलों में बसे विशाल पिछले तीन साल से लापता हैं. उनका कहीं कोई अता-पता नहीं है.
मुंबई पुलिस में विशाल की गुमशुदगी का मामला दर्ज है. इसकी छान-बीन, तहकीकात आदि हुई लेकिन पुलिस भी एड़ी-चोटी का जोर लगाने के बावजूद विशाल को खोज नहीं पाई है. एक रिपोर्ट के अनुसार, विशाल को आखिरी बार 1 जनवरी 2016 को सुबह 11.45 बजे उनकी गर्लफ्रेंड के साथ देखा गया था. इससे पहले 31 दिसंबर 2015 की रात विशाल अपनी मां से 500 रु. लेकर घर से निकले थे. इसके बाद से अब तक घर नहीं लौटे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस रात विशाल हॉलीवुड फिल्म 'स्टार्स वॉर्स' देखने गए थे. उन्होंने अपनी मां से भी साथ चलने के लिए कहा था, लेकिन मां ने मना कर दिया था. इसलिए विशाल अकेले ही चले गए. इसके बाद रात करीब एक बजे विशाल ने अपने पिता को मैसेज करके किसी पार्टी में जाने की जानकारी दी और अगले दिन लौटने की बात कही थी. लेकिन तब से अब तक उनकी कोई खबर नहीं मिली.
मुंबई पुलिस के मुताबिक, 1 जनवरी दोपहर 12 बजे विशाल को गर्लफ्रेंड के साथ घोड़बंदर रोड पर देखा गया था. नए साल की रात फेसबुक पर उन्होंने आखिरी बार अपना स्टेटस अपडेट किया था, जिसमें 'हैप्पी न्यू ईयर' लिखा था. उसके बाद विशाल का मोबाइल बंद है. किसी दोस्त या रिश्तेदार को भी उनकी कोई जानकारी नहीं है. फंसे थे रेप के आरोप में विशाल ठक्कर साल 2015 में रेप के मामले में फंसे थे. यह आरोप उनकी गर्लफ्रेंड ने ही लगाया था.
पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने कई धाराओं के तहत विशाल के खिलाफ मामले दर्ज किए थे. इस वजह से विशाल काफी परेशान रहते थे. इसका असर उनके काम पर भी पड़ने लगा था. हालांकि विशाल की मां का कहना है कि गर्लफ्रें ड के साथ छोटी-सी लड़ाई हुई थी, जिसके बाद पुलिस में उसने शिकायत की थी. लेकिन बाद में ये शिकायत वापस ले ली गई थी.