बड़ी सरलता के साथ बहुत कुछ सिखा जाएगी फिल्म 'बजरंग और अली

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 6, 2024 15:44 IST2024-06-06T15:28:17+5:302024-06-06T15:44:40+5:30

'बजरंग और अली' एक ऐसी सशक्त फिल्म है जिसमें मनोरंजन के तमाम पुट तो हैं ही, साथ ही यह फिल्म एक ऐसी अहम सीख दे जाती है जिसे आज की पीढ़ी के लोगों के लिए समझना बेहद जरूरी है।

Film Bajrang and Ali will teach you a lot with great simplicity and Brotherhood | बड़ी सरलता के साथ बहुत कुछ सिखा जाएगी फिल्म 'बजरंग और अली

बड़ी सरलता के साथ बहुत कुछ सिखा जाएगी फिल्म 'बजरंग और अली

'बजरंग और अली' एक ऐसी सशक्त फिल्म है जिसमें मनोरंजन के तमाम पुट तो हैं ही, साथ ही यह फ़िल्म एक ऐसी अहम सीख दे जाती है जिसे आज की पीढ़ी के लोगों के लिए समझना बेहद जरूरी है. यह फिल्म भाईचारे, इंसानियत के जज्बे, सांप्रदायिक सौहार्द, एकता और मिलजुल कर रहने का पाठ बड़े ही जज़्बाती तरीके से सिखाती और समझाती है. लेकिन ख़ास बात यह है कि यह फिल्म ज्ञान दे‌ने के उद्देश्य से नहीं बनाई गई है, धर्म के आधार पर बंटे हुए समाज में यह फिल्म तमाम बातें को बड़े ही सरल और सहज तौर-तरीकों के‌ साथ सामने रखती है और यही इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत भी है।

Credit: Social Media
Credit: Social Media

जैसा कि फिल्म के नाम से ही ज़ाहिर हो जाता है कि अलग अलग धर्मों से ताल्लुक रखने वाले बजरंग और अली की दोस्ती की दास्तां को फ़िल्म में बयां किया गया है, आपने ने अब तक फिल्मों में दोस्ती पर आधारित कई फिल्में देखी होंगी लेकिन 'बजरंग और अली' की कहानी इस मायने में अलग है कि भिन्न समुदाय से संबंध होने के बावजू्द ये दोनों दोस्त हमेशा एक-दूसरे के धर्म की इज्जत करते हैं, हर मुसीबत में एक-दूसरे का साथ देते है और दोनों मिलकर भाईचारे की अनोखी मिसाल भी पेश करते हैं।

मगर वक्त कुछ ऐसी करवट लेता है कि बजरंग और अली की दोस्ती में दरारें आ जाती हैं मगर आख़िरकार दोनों अपनी दोस्ती और इंसानियत का धर्म नहीं भूलते हैं और हिंदू-मुस्लिम एकता की बढ़िया उदाहरण बनकर सबको मिलजुल रहने और धर्म से परे जाकर सोचने की सीख देते हैं, इस लिहाज से यह फिल्म आज के दौर में बेहद अहम हो जाती है और यही वजह है कि हर किसी को सिनेमाघर में जाकर इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए।

कलाकार : जयवीर, सचिन पारिख, रिद्धि गुप्ता, युगांत ब्रदी पांडे, गौरीशंकर सिंह
निर्माता : सुरेश शर्मा, मिथिलेश शर्मा और विशाला शर्मा 
लेखक और निर्देशक : जयवीर 
संगीत : युग भुसाल 
रेटिंग : 3.5 स्टार

'बजरंग और अली' को देखते हुए आपको समझ आएगा कि इस फिल्म के हरेक पहलू पर कितनी मेहनत की गई है, फिर चाहे बात कहानी व पटकथा की हो, फिल्म की उम्दा सिनेमाटोग्राफी की हो, चुस्त संपादन और या फिर जयवीर के बेहतरीन निर्दशन की हो, यह फ़िल्म हर मामले में एक उत्कृष्ट साबित होती है और अपने अंदाज़-ए-बयां से सीधे दिल को छू जाती है।

उल्लेखनीय है कि फिल्म में अली के दोस्त बजरंग का प्रमुख किरदार निभाने वाले जयवीर ने ही फिल्म का लाजवाब निर्देशन और उत्कृष्ट लेखन भी किया है, ऐसे में 'बजरंग और अली' जैसी एक बेहतरीन फ़िल्म बनाने के लिए जयवीर की जितनी तारीफ़ की जाए कम ही होगी।

इसमें दो राय नहीं है कि जयवीर ने बजरंग के किरदार में और सचिन पारिख ने अली के रोल में कमाल का काम, रिद्धि गुप्ता, युगांत ब्रदी पांडे, गौरीशंकर सिंह जैसे कलाकार भी फिल्म में प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे जिन्होंने अपने-अपने चरित्र को बखूबी अंजाम दिया है।

Web Title: Film Bajrang and Ali will teach you a lot with great simplicity and Brotherhood

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :moviesफिल्म