राजस्थान की सुमन राव ने शनिवार को फेमिना मिस इंडिया 2019 का ताज जीत लिया है। इसका आयोजन मुंबई के सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम में हुआ था। इस दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी, चिंत्रगंदा सिंह, रेमो डिसूजा, विक्की कौशल और आयुष शर्मा, मिस वर्ल्ड 2018 वेनेसा पोंसे, शहाने पिकॉक, मुकेश छाबरा भी मौजूद रहें।
देखें तस्वीरें: फेमिना मिस इंडिया 2019: सुमन राव ने जीता ताज, इन क्यूट तस्वीरों पर भी डालें एक नजर
फेमिना मिस इंडिया 2019 में सुमन राव विजेता रहीं। वहीं, उत्तर प्रदेश की रहने वाली शिनता चौहान बनीं फर्स्ट रनर-अप और तेलंगाना की संजना विज सेकेंड रनर-अप से सम्मानित किया गया। मिस इंडिया 2019 विजेता सुमन राव अब 7 दिसंबर को थाइलैंड में होने वाले मिस वर्ल्ड 2019 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
फेमिना मिस इंडिया 2019 विजेता सुमन ने चार्डेड अकाउंटेंट की पढ़ाई की है। जबकि इससे पहले साल 2018 में सुमन फर्स्ट रनर अप रही थीं।