कंगना रनौत ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर घेरा पंजाब सरकार को, सीएम भगवंत मान की कानून-व्यवस्था को लेकर उठाये सवाल

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 30, 2022 06:59 PM2022-05-30T18:59:06+5:302022-05-30T19:07:55+5:30

फिल्म अभिनेत्री कंगना रानौत ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर अफसोस जाहिर करते हुए पंजाब सरकार की कानून व्यवस्था को सवालों के कटघरे में खड़ा किया।

Expressing regret over the killing of Sidhu Musewala, Kangana Ranaut surrounded the Bhagwant Mann government of Punjab, raised questions about law and order | कंगना रनौत ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर घेरा पंजाब सरकार को, सीएम भगवंत मान की कानून-व्यवस्था को लेकर उठाये सवाल

कंगना रनौत ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर घेरा पंजाब सरकार को, सीएम भगवंत मान की कानून-व्यवस्था को लेकर उठाये सवाल

Highlightsकंगना रनौत ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए भगवंत मान सरकार को दोषी ठहराया हैकंगना ने मूसेवाला की हत्या पर दुख प्रगट करते हुए इसे पंजाब सरकार की असफलता बताया बीते रविवार को मानसा में अज्ञात हमालवरों ने गोली मारकर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी थी

मुंबई: फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने पंजाब सरकार द्वारा सुरक्षा वापस लेने के बाद हमलावरों की गोलियों से मारे गये पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर अफसोस जाहिर करते हुए इसके लिए भगवंत मान सरकार को दोषी ठहराया है। कंगना ने मूसेवाला की हत्या पर दुख प्रगट करते हुए इसे पंजाब सरकार की असफलता बताया है।

कंगना रानौत ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस वाकये से संबंधित एक संदेश साझा करते हुए पंजाब सरकार की कानून व्यवस्था को भी सवालों के कटघरे में खड़ा किया।

कंगना ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, ”पंजाब के जाने-माने चेहरे सिद्धू मूसेवाला की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। यह बहुत ही दुखद घटना है। ये घटना पंजाब की कानून व्यवस्था को स्पष्ट रूप से बयान करती है।"

मालूम हो कि बीते रविवार को पंजाब के मानसा जिले में कुछ अज्ञात हमालवरों ने करीब बीस गोलियां मारकर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी। इस मामले में मनास के डीएसपी गोबिंदर सिंह ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि मुसेवाला की हत्या उस समय की गई, जब वो जवाहर गांव में अपनी थार जीप में सवार होकर कहीं जा रहे थे। हमलावरों ने मूसेवाला की हत्या करने के लिए जीप को निशाना बनाकर कई गोलियां दागीं, जिसमें उनकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार को पंजाब की भगवंत मान सरकार ने मूसेवाला समेत 420 ऐसे व्यक्तियों से सरकारी सुरक्षा वापस ले ली थी, जिन्हें जान से मारने की धमकी मिल हुई थी। मूसेवाला ने इस विधानसभा चुनाव में मानसा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लगा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

पंजाब पुलिस मूसेवाला की हत्या के तार दिल्ली के तिहाड़ जेल से जोड़कर देख रही है और इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल क्राइम ब्रांच ने तिहाड़ जेल जाकर दिल्ली के कुख्यात गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी से पूछताछ भी की है।

जानकारी के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई के एक सहयोगी और कनाडा में रह रहे कुख्यात गोल्बी बरार ने फेसबुक पोस्ट के जरिये कथित तौर पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की ज़िम्मेदारी ली है।

वहीं अब तक की मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस ने मूसेवाला की हत्या के मामले में उत्तराखंड के देहरादून के कुछ संदिग्धों की गिरफ्तारी की है, पुलिस को संदेह है कि पकड़े गये संदिग्धों में से एक मूसेवाला की हत्या में शामिल है।

पंजाब पुलिस देहरादून से पकड़े गये सभी संदिग्धों को लेकर पंजाब जा रही है। वहीं मामले में पंजाब सरकार आलोचना से घिरने के बाद बैकफुट पर आ गई है और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराने की घोषणा कर दी है।  

Web Title: Expressing regret over the killing of Sidhu Musewala, Kangana Ranaut surrounded the Bhagwant Mann government of Punjab, raised questions about law and order

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे