मीना कुमारी से आमिर तक पढ़ें क्या रहा आज बॉलीवुड में खास

By विवेक कुमार | Updated: August 1, 2018 18:52 IST2018-08-01T18:50:43+5:302018-08-01T18:52:34+5:30

मशहूर अभिनेत्री मीना कुमारी को गूगल ने डूडल बनाकर किया सम्मानित तो वहीं जॉन अब्राहम सरफ़रोश 2 में आएंगे नजर।

Entertainment, Bollywood gossips, breaking, hot news today 1st august | मीना कुमारी से आमिर तक पढ़ें क्या रहा आज बॉलीवुड में खास

मीना कुमारी से आमिर तक पढ़ें क्या रहा आज बॉलीवुड में खास

1- एसीपी अजय सिंह राठौर की भूमिका में दिखेंगे जॉन अब्राहम, ऐसी होगी 'सरफरोश-2' की कहानी!

सोनाली बेंद्रे और आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'सरफ़रोश' का सीक्वेल आने वाला है।  1999 की सुपरहिट फ‍िल्‍म 'सरफरोश' के डायरेक्‍टर जॉन मैथ्यू ने इस फ‍िल्‍म का सीक्‍वल बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। ऐसी भी खबर थी कि फ‍िल्‍म में आम‍िर खान लीड रोल प्‍ले कर सकते हैं, लेक‍िन ताजा खबरों की मानें, तो इस फ‍िल्‍म में अभ‍िनेता जॉन अब्राहम ने उन्‍हें र‍िप्‍लेस कर द‍िया है।  और पढ़ें...

2-मेकर्स ने रिलीज किया 'फन्ने खां' का मेकिंग वीडियो, आम आदमी के किरदार को बखूबी निभाते हुए दिखे अनिल कपूर

 बॉलीवुड के 'लखन' अनिल कपूर जल्द ही फन्ने खां में नजर आने वाले हैं। फिल्म में अनिल कपूर के अलावा राजकुमार राव और ऐश्वर्या राय बच्चन भी लीड रोल में है। इस शुक्रवार यानी 3 अगस्त को फिल्म फन्ने खां रिलीज होने वाली है। इससे पहले फिल्म के मेकर्स ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें शूटिंग की कुछ झलकियां दिखाई गई हैं। 

3-Video: श्रीदेवी को याद करके रो पड़े बोनी कपूर, अर्जुन कपूर की आंखों में आए आंसू

बीते रविवार को IIFA अवॉर्ड्स 2018 की सेरेमनी प्रोग्राम का प्रसारण टीवी पर किया गया। बैंकॉक में यह अवार्ड शो 25 जून को आयोजित किया गया था। इस साल के IIFA अवार्ड्स  में बेस्ट एक्ट्रेस का ख़िताब श्रीदेवी को मिला लेकिन उसे रिसीव करने के लिए वो इस दुनिया में नहीं थीं। उनकी ओर से बोनी कपूर ने ये अवार्ड लिया। स्टेज पर बोनी कपूर और अर्जुन कपूर साथ पहुंचे। अवार्ड लेने के दौरान बोनी इमोशनल हो गए और रोने लगे। लेकिन सबसे खास बात ये थी कि पहली बार श्रीदेवी को याद करते हुए अर्जुन कपूर के आँखों में भी आसूं आ गए। और पढ़ें... 

4- टल्ली होकर देओल फैमिली ने किया जबरदस्त डांस, र‍िलीज हुआ 'यमला पगला दीवाना फ‍िर से' का गाना 'ल‍िट‍िल ल‍िट‍िल'

धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की फ‍िल्‍म 'यमला पगला दीवाना फ‍िर से' 31 अगस्त को रिलीज होने वाली है। मेकर्स ने फिल्म का पार्टी सांग  'ल‍िट‍िल ल‍िट‍िल' र‍िलीज कर दिया है। इस गाने में धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल ब‍िंदास डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।  गाने के बाले हैं- मैं लीटर लीटर पी गया भई ल‍िट‍िल ल‍िट‍िल करके। जिसे गाया है हार्डी संधू ने। और पढ़ें...

5-बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मीना कुमारी को गूगल ने डूडल बनाकर किया सम्मानित

भारतीय सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ अदाकारा मशहूर अभिनेत्री मीना कुमारी का आज जन्मदिन है। इस मौके पर गूगल ने शानदार डूडल बनाकर उन्हें सम्मनित किया है।  मीना कुमारी ने तीन दशकों तक बॉलीवुड पर राज किया है। मीना कुमारी ने परिणीता, आजाद, फूल और पत्थर, बहारों की मंजिल, एक ही रास्ता, साहब, बीबी और गुलाम, दिल एक मंदिर और पाकीजा जैसी मशहूर फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज किया है। और पढ़ें...

Web Title: Entertainment, Bollywood gossips, breaking, hot news today 1st august

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे