मुंबई, 20 अगस्त: फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' में श्रीदेवी की बहन के रोल में दिखी एक्ट्रेस सुजाता कुमार का निधन हो गया है। वह काफी लम्बे समय से बीमार चल रही थीं। ख़बरों की मानें तो उन्हें मेटास्टेटिक कैंसर था। उनका कैंसर चौथी स्टेज पर पहुंच चुका था। सुजाता के निधन की जानकारी उनकी बहन सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने ट्विटर पर दी।
सुजाता की बहन सुचित्रा ने फेसबुक पर लिखा- सुजाता कुमार अब नहीं रही। सुजाता ने 19 अगस्त 2018 को रात 11।26 मिनट पर अंतिम सास ली। लाइफ अब कभी पहली की तरह नहीं रहेगी। सुचित्रा ने आगे लिखा- आज (20 अगस्त) दोपहर 11 बजे सुजाता का अंतिम संस्कार विले पार्ले स्थित पवन हंस शमशान घाट पर किया जाएगा।
बता दें कि सुजाता कुमार को फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' के लिए काफी सराहना मिली थी। वह रांझणा, गोरी तेरे प्यार में जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। सुजाता ने कई टीवी शोज में भी काम किया था। जिनमें होटल किंगस्टन, बॉम्बे टॉकिंग और 24 शामिल हैं।