एकता ने लिखा- 'इस वुमेन ने मेरे साथ काम करना शुरू किया और फिर मेरी सबसे अच्छी फ्रेंड बन गई. फिर इन्होंने राजनीति की दुनिया में कदम रखा! वो कला, राजनीति, व्यवसाय, फिल्में सब पर बात करने में माहिर हैं। उनके अंदर पैरेंटिंग की भी कला है, वो कई भूमिकाओं को बैलेंस करते हुए एक मल्टीटास्कर हैं। वो मुझे बेहतर बनाना चाहती है!
मैं हमारी फ्रेंडशिप को हर दिन मनाती हूं, #soulsister स्मृति ईरानी। इतना ही नहीं एकता ने लिखा कि महिलाएं कैसी होती हैं, उनकी देखरेख कैसे की जानी चाहिए, मैं बस कह सकती हूं मजबूत बनो, मजे करो, Be you। किसी और के द्वारा परिभाषित नहीं किया जाएगा, अपने भाग्य को खुद परिभाषित करें।
एकता कपूर का ये दिल छू जाने वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर छा गया है।लोग इस पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। लोगों को एकता का स्मृति को लेकर ये खास मैसेज काफी पसंद आया है।
आपको बता दें कि देश की राजनीति में आने से पहले स्मृति ईरानी छोटे पर्दे की एक फेमस एक्ट्रेस थीं, जो फैंस के दिलों में राज करती थीं। स्मृति ने एकता कपूर के बेहतरीन शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी मे काम किया था उन्होंने इस शो में तुलसी का रोल निभाया था। आज भी स्मृति ईरानी को उनके रोल के लिए याद किया जाता है।